दिल का पोस्टकार्ड…सैकड़ों बच्चों ने पोस्टकार्ड के माध्यम से पत्र लिखकर एक पौधा रोपित करने के लिए प्रेरित किया

रायपुर:पर्यावरण प्रेमी विरेंद्र सिंह ने बताया है कि कांकेर जिले के कच्चे में छोटे छोटे बच्चों ने अपने रिश्तेदारों को पत्र लिखकर एक पेड़ लगाने की अपील की है।हरी भरी वसुंधरा को और भी खूबसूरत बनाने का जिम्मा जो इन मासूमो के कंधों पर हैं।बस देर मत कीजिये आप भी कम से कम एक पेड़ लगाने के लिए और उसके देखरेख करने के लिए संकल्पित होइये।आपके द्वारा किया हुआ यह नेक कार्य आने वाली पीढ़ियों के चेहरे पर मुस्कान की वजह बनेगा।

आदरणीय चाचा जी
चरणस्पर्श कर प्रणाम…हम सभी अपने पाठशाला में पौधे रोपित कर रहें है…हमारे शिक्षक ने हमें बताया कि पौधे पर्यावरण को बचाने के लिए क्यो जरूरी है..हम अपने गांव में ही कई पेड़ो को कटते हुए देखे है…और शिक्षक ने कहा है कि हरी भरी हरे रंग में रंगी हुई हमारी धरती माता है जिसकी हरियाली इन पौधों से ही हैं…घर के आसपास एक पौधा आप भी लगाइए…चाचू आपकी बहुत याद आती है
पत्र लिखते हुए कुछ गलती हो तो माफ कीजियेगा
आपकी बेटी


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles