अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया ओरिजिन (AAPI) ने छत्तीसगढ़ सरकार को दिए 75 लाख के मेडिकल उपकरण

रायपुर:अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया ओरिजिन ( एएपीआई ) ने छत्तीसगढ़ को 75 लाख रूपए के छह नग ‘ एलाइड मेडिटेक विस्टा इंटेंसिव केयर वेंटिलेटर विद कंप्रेसर ‘ प्रदान किया है।एसोसिएशन ने अपने कोविड राहत कार्यक्रम के तहत ये मशीनें राज्य को दी है । ये वेंटिलेटर्स राजनांदगांव और गरियाबंद के जिला अस्पतालों तथा रायपुर के गुढ़ियारी स्थित शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किए जाएंगे । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ . रवि कोल्ली , पूर्व अध्यक्ष डॉ . अनुपमा गोटीमुकुला और कोविड राहत समिति के अध्यक्ष डॉ . सुजीत पुन्नम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन उपकरणों से प्रदेश में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में मदद मिलेगी।स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने भी अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन इंडिया ओरिजिन ( एएपीआई ) की प्रशंसा की है।मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और एएपीआई के बीच समन्वय के लिए छत्तीसगढ़ एनआरआई नाचा के अध्यक्ष गणेश कर को भी धन्यवाद दिया है जिनकी पहल से प्रदेश को ये उपकरण मिले हैं । .


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles