सत्यदर्शन साहित्य:बहुप्रतीक्षित काव्य कृति “रग रग में हैं राम” का विमोचन

रायपुर:लोकप्रिय कवि राजेश जैन ‘राही’ की बहुप्रतीक्षित काव्य-कृति रग-रग में हैं राम का विमोचन,रविवार 10 अप्रैल वृंदावन सभागार, सिविल लाइंस, रायपुर में संपन्न हुआ।विमोचन के गरिमामयी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री भारती बंधु जी के द्वारा संस्था “डोनेट थोड़ा-सा” को “नवरंग समाज रत्न”से सम्मानित किया गया।यह संस्था विगत 8 सालो से जरुरतमंद बच्चो के लिए काम करती आ रही है।संस्था के अध्यक्ष अभिजीत पारख,शुभा मिश्रा,करुणा,गरिमा, आकाश मनहरे,हनी और बाकी सदस्यो को सम्मानीत किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles