
NACHA विशेष…..छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महक नार्वे,स्वीडन,डेनमार्क,फिनलैंड और आइसलैंड में…उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के द्वारा Nordic chapter में सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई
रायपुर:अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति को लेकर कार्य करने वाली NRI संस्था उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) के द्वारा आधिकारिक रूप से Nordic chapter में रहने वाले छत्तीसगढ़ के प्रवासी भारतीयों के लिए सदस्यता अभियान शुरू की गई है।ज्ञात हो कि Nordic chapter के अंतर्गत नार्वे,स्वीडन,डेनमार्क,फिनलैंड और आइसलैंड जैसे देश आते है।पंजीकरण के लिए NACHA के आधिकारिक वेबसाइट https://cgnacha.com/member.php के माध्यम से भी उपलब्ध है।(यूरोप के लिए निःशुल्क) एनआरआई किसी भी राज्य और देश के लिए एक ब्रांड एंबेसडर है। NACHA के उत्कृष्ट कार्यो से छत्तीसगढ़ राज्य को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिलेगा।3000 से अधिक छत्तीसगढ़ एनआरआई हैं जो नाचा से जुड़े हुए हैं।