
उड़ान…41 वीं NTPC सीनियर नेशनल तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हर्षिता साहू का चयन
रायपुर:छत्तीसगढ़ के संस्कारधानी राजनांदगांव जिले के तीरंदाजी खेल गांव के नाम से मशहूर शहर से लगे 8 कि.मी. की दूरी पर स्थित गांव सिंघोला की बालिका तीरंदाज हर्षिता साहू का चयन 41 NTPC सीनियर नेशनल भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित जम्मू में 21 से 28 मार्च के बीच होने वाली प्रतियोगता में छत्तीसगढ़ के सीनियर बालिका वर्ग में बेस्ट ऑफ 4 खिलाड़ियों में अपना स्थान बनायी हैं।
बिलासपुर में हुई 41 वीं सीनियर स्टेट लेवल तीरंदाजी प्रतियोगिता में गांव सिंघोला की खिलाडी हर्षिता साहू ने अपना सर्वाधिक स्कोर बनाते हुए छत्तीसगढ़ टीम में जगह बनाई है।वही वनीता साहू 1 पॉइंट से पीछे होते हुए 5 वे स्थान पर रही
इनके इस उपलब्धि पर कोच हीरु साहू गांव सिंघोला के सरपंच मुकेश साहू , उपसरपंच मोती साहू ,जनपद ललिता डोमार साहू , रोशन साहू, हरिश चंद्राकर भोज साहू , श्रीमति सलेद्री साहू ,संतोष साहू ,नंदूसाहु,धर्मेंद्र साहू ,भवरमरा से युगल साहू, आशु साहू, उमेद्र साहू,शिक्षक शैलेंद्र साहू ,हेमंत निर्मलकर सहित समस्त ग्रामवासी सिंघोला ने शुभकामनाये दी है।