छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़(ओरछा) में पहली बार जनदर्शन…कलेक्टर की आवाज गूंजी इन वादियों में…कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि मैं यहां गांव की मूलभूत समस्याओं को जानने और उन्हें दूर करने आया हूं…आप सभी अपनी समस्याओं से अवगत करायें,ताकि उन्हें सुलझाया जा सके

मिलों दूर खाली पैर चलते हुए आदिवासी जब अपने गांव की समस्या लिए कलेक्टर साहब को नजदीक से देखते है तब उन्हें यकीन हो जाता है की अब बदलाव दूर नही है।आजाद भारत देश मे अबूझमाड़(ओरछा) ऐसा क्षेत्र है जहाँ कहने को आजादी है लेकिन माओवादी डर से यहां के रहवासी के सीने में दर्द की लंबी दासता छिपी हुई है।बूढ़ी आंखों ने इन्तेजार की लम्बी संघर्ष झेला है।आज हम बात करेंगे छत्तीसगढ़ राज्य के नारायणपुर जिले के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी के बारे में जिन्होंने अबूझमाड़ के विषम भौगोलिक परिस्थितियों और नक्सलवाद से जूझ रहे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में ग्रामीणों की समस्या सुनने और उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने पहली बार जनदर्शन लगाकर समस्याओं को सुना और तत्काल शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने अधिकारियों को निर्देशित किया।

ओरछा से लगभग 35 किलोमीटर गट्टाकाल निवासी केयेराम ने बताया कि वह कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में वृद्धावस्था पेंशन के लिए आवेदन देने आया है।कलेक्टर ने उसके आवेदन पर कार्यवाही कर इसी माह से उसे वृद्धावस्था पेंशन प्रदान करने की मंजूरी दी है।केयेराम ने कहा कि मेरी मेहनत का फल मुझे मिल गया है,अब पेंशन के पैसों से मैं अपनी छोटी छोटी जरूरतों की पूर्ति कर सकूंगा।

पहली बार कलेक्टर पहुंचे नवसर्वेक्षित गांव हुच्चाकोट गोटुल
ग्रामीणों के बीच मे जाकर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने उनकी समस्याएं सुनी।कलेक्टर साहब को देख गाँव के ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए।हुच्चाकोट गांव के गोटुल में बैठकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गायता, पुजारी और ग्रामीणों से गांव के विकास हेतु चर्चा की। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने कहा कि मैं यहां गांव की मूलभूत समस्याओं को जानने और उन्हें दूर करने आया हूं। आप सभी अपनी समस्याओं से अवगत करायें, ताकि उन्हें सुलझाया जा सके। ग्रामीणों ने आवागमन की सुविधा हेतु सड़क, पुल,-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली आदि की समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया, जिसे कलेक्टर ने बड़ी ही गंभीरता से सुना और इनके निराकरण हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये।

स्थानीय रहवासियों का मानना है आस्था से जुड़ी हुई ग्राम के देवी-देवाताओं ने सदियों से उन्हें संरक्षित और पोषित किया है।प्रकृति ने बेशकीमती संसाधनों से नवाजा है।कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आराध्य देवी देवताओं का दर्शन कर सभी की खुशहाली की कामना की है और उन्होंने कहा कि देवस्थलों का पारम्परिक स्वरूप को संरक्षित करते हुए उन्नयन का कार्य किया जाये। इस दौरान उन्होंने गांव में देवगुड़ी और गोटुल निर्माण के संबंध में ग्रामीणों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि देवगुड़ी और गोटुल को आपके अनुसार ही बनाया जायेगा।

माओवादी दंश से जूझ रहा आज भी यह क्षेत्र के लोगो को शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी नही है।कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने लोगों के बीच जाकर उनके मन मे छिपे डर को दूर करने के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी को दिला रहे है।निश्चित ही कलेक्टर साहब का कार्य प्रेरणादायी है।सत्यदर्शन लाइव चैनल आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में बदलाव लाने वाले कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी को सैल्यूट करता है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles