
देश के प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में अम्बिकापुर के मेधावी छात्र हर्षदीप और श्रेया सोनी ने सफलता प्राप्त की है
अम्बिकापुर:इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया आईसीएआई के फाइनल नतीजे घोषित हो गए है।अम्बिकापुर शहर से मेधावी अभ्यर्थी हैं हर्षदीप और श्रेया सोनी जिन्होंने फाइनल परीक्षा पास करके सीए का टाइटल अपने नाम किया है।ज्ञात हो कि,हर्षदीप छाबड़ा पुत्र स्व. गुरुभेज सिंह छाबड़ा,ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया द्वारा जारी CA फाइनल की परीक्षा में सफलता हासिल की है..हर्षदीप भाजपा नेता व स्काइकिंग कोरियर के संचालक अमरजीत सिंह छाबड़ा के भतीजे है..उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने परिवार वालो को दिया जिन्होंने इनपर अपना विश्वास निरंतर बनाए रखा।वही श्रेया सोनी पुत्री श्री मुकुंद लाल सोनी संचालक बनारसी आभूषण भंडार ने भी बहुत मेहनत और लगन से देश के इस प्रतिष्ठित चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।