
एम्स,रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट के 132 पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स के लिए 15 फरवरी है आवेदन की आखिरी तारीख
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) रायपुर ने सीनियर रेजिडेंट्स (नॉन एकेडमिक) के पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती रेसिडेंसी स्कीम के तहत हो रही है। रायपुर एम्स में सीनियर रेजिडेंट्स की भर्ती तीन साल के लिए होगी। नौकरी के लिए योग्य कैंडिडेट्स रायपुर एम्स की वेबसाइट aiimsraipur.edu.in पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू हो गई है। रायपुर एम्स भर्ती 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2022 है।
महत्वपूर्ण तारीख
आवेदन की शुरुआती तारीख : 5 फरवरी 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 15 फरवरी 2022
योग्यता
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित डिसिप्लिन में एमडी/एमएस/डीएनबी/डिप्लोमा किया होना चाहिए। साथ ही डीएमसी/डीडीसी/एमसीआई/स्टेट की संस्था में रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
आयु सीमा
भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 साल है।
सैलरी
सीनियर रेजिडेंट के पदों पर सैलरी 67,700/- रुपये प्रति माह मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ईडब्लूएस/ओबीसी- 1000 रुपये
एससी/एसटी- 800 रुपये