
एसएससी सीएचएसएल नोटिफिकेशन जारी, 10 जनवरी तक करें आवेदन एसएससी सीएचएसएल 2019 का नोटिफिकेशन ऑफशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है।
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा की ऑफिशिल नोटिफिकेशन अपनी ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी कर दिया है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाने की सलाह दी जाती है।ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2020 है। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा हर साल 10 + 2 पास उम्मीदवारों के लिए या उससे कम संभागीय क्लर्क, कनिष्ठ सचिवालय सहायक, डाक सहायक, विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के लिए सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटरों के पदों के लिए आयोजित की जाती है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकेंगे।