
अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस का भव्य कार्यक्रम…देखे वीडियो…नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया”
रायपुर : आज छत्तीसगढ़ अपना 21वां स्थापना दिवस मना रहा है। आज ही के दिन 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया था। साल 2000 में जुलाई में लोकसभा और अगस्त में राज्यसभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के प्रस्ताव पर मुहर लगी। राज्य के स्थापना दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। NACHA के द्वारा अमेरिका में वर्चुवल भव्य कार्यक्रम का आयोजन की गई है जिसे आप नीचे वीडियो पर देख सकते है।नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने सभी छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बधाई संदेश प्रेषित किया है।