नवरंग काव्य मंच रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठित संस्था,जैन युवा मोर्चा रायपुर को”नवरंग समाज रत्न सम्मान”से सम्मानित किया गया

रायपुर:- नवरंग काव्य मंच के सयोजक कवि राजेश जैन राही की चतुर्थ काव्य कृति “नमन तीर्थंकरों को ” जिसमें जैन धर्म के सभी पूज्य तीर्थंकरों को समर्पित छंद पुस्तिका का विमोचन आज 29 नवंबर 2019 संध्या 7:30 वृंदावन सभागार सिविल लाइंस रायपुर में मुख्य अथिति श्री रमेश मोदी, श्री लोकेश कावड़िया, श्री अशोक बरडिया, श्री जयकुमार जी वैद्य, श्री उत्तम चंद जी जैन, दीपक मित्तल, धीरज जी की उपस्थिति में किया गया।

मंच के द्वारा सकल जैन समाज कार्यरत एक मात्र वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर संस्था जैन युवा मोर्चा को “नवरंग समाज रत्न सम्मान” उत्कृष्ट संस्था का सम्मान जैन युवा मोर्चा के अध्यक्ष लोकेश चन्द्रकान्त जैन व गौतम बोथरा, पंकज सुराणा ,अंकित बाफना, जितेन्द्र सेठिया,चंपालाल जी विनोद सांखला को प्रदान किया गया।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles