महिला डीएसपी हाल ही में खाकी का फर्ज और मां का धर्म निभाते नजर आई…सीएम भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए खुद को

“नौकरी से साथ घर परिवार संभालने वाली महिलाएं हमारे समाज में अक्सर देखने को मिल जाती हैं। घर को संवारने से लेकर ऑफिस में बड़ी जिम्मेदारी संभालने तक महिलाएं हर काम कर सकती हैं। इसी लिए महिलाओं को मल्टी-टास्किंग कहना गलत नहीं होगा। परिवार के प्रति कर्तव्य हो या ड्यूटी के लिए फर्ज महिलाएं सभी को बड़ी निपुड़ता से पूरा करती हैं। बात अगर महिला पुलिस की हो तो उनकी जिम्मेदारी तो अधिक बढ़ जाती है। समाज की सुरक्षा के लिए समय की पाबंदियों से ऊपर उठकर पुलिसकर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात रहते हैं। इस दौरान उनके परिवार और बच्चों को भी उनकी जरूरत पड़ती है। दोनों को एक साथ मैनेज करना भले ही मुश्किल हो लेकिन महिलाएं इसे बखूबी निभा लेती हैं। ऐसी ही एक महिला पुलिसकर्मी इन दिनों चर्चा में हैं। मध्य प्रदेश पुलिस में तैनात महिला डीएसपी मोनिका सिंह हाल ही में खाकी का फर्ज और मां का धर्म निभाते नजर आई। आइए जानते हैं मोनिका सिंह के बारे में, जिनकी सीएम शिवराज सिंह चौहान भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए खुद को।

मोनिका सिंह कौन हैं?
मममोनिका सिंह मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। साल 2017 बैच की डीएसपी मोनिका सिंह की ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सीधी जिले में हुई है।  मोनिका सिंह फिलहाल क्राइम ब्रांच की प्रभारी हैं।

मोनिका सिंह का परिवार
मोनिका सिंह की शादी हो चुकी है। डीएसपी मोनिका सिंह के पति प्राइवेट फर्म में नौकरी करते हैं। वह साॅफ्टवेयर इंजीनियर हैं और दिल्ली रहते हैं। डीएसपी के पति इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित खुद की कंपनी का संचालन करते हैं। इसके अलावा साइबर संबंधी मामलों के कई बड़ी एजेंसियों के सलाहकार भी हैं। वहीं उनकी 18 माह की बच्ची भी है। पति पत्नी दोनों की नौकरी की वजह से बच्ची को संभालने के लिए केयर टेकर है।

बच्ची को ड्यूटी पर लेकर पहुंची डीएसपी
पिछले दिनों डीएसपी मोनिका सिंह उस समय चर्चा में आईं जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जोबट विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर अलीराजपुर दौरे पर थे। सीएम के दौरे के मद्देनजर डीएसपी मोनिका सिंह की ड्यूटी ग्राम झोतराड़ा में हेलीपैड पर लगाई गई थी।

जब मोनिका सिंह ड्यूटी भी जाने लगीं तो उनकी डेढ़ साल की बेटी मायरा रोने लगी। मजबूरन उन्हें बच्ची को साथ लेकर आना पड़ा। वहीं सीएम का काफिला आने पर डीएसपी ने बेटी मायरा को बेबी बैग में लेते हुए सीने पर बांधकर ड्यूटी करने लगी।

सीएम शिवराज भी तारीफ करने से नहीं रोक पाए
जब शिवराज सिंह चौहान हेलीपैड पर पहुंचे तो डीएसपी अटेंडर के पास बेटी को छोड़कर वायरलेस सेट हाथ में लिए ड्यूटी में जुट गईं। उनकी बेटी मां से दूर होने पर रोने लगीं तो मोनिका सिंह ने बेटी को गोद में ले लिया और सीने से लगाकर ड्यूटी करने लगीं। सीएम की नजर जब डीएसपी और उनकी बच्ची पर पड़ी तो वह डीएसपी के पास पहुंच गए। सीएम ने डीएसपी की कर्तव्यनिष्ठा की तारीफ करते हुए बच्ची को दुलार किया और कहा कि उन्हें और पूरे मध्य प्रदेश को डीएसपी मोनिका सिंह पर गर्व है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles