रियल हीरो…कुछ लोग यह शौचालय सफाई करने वाला बोलते है लेकिन लोगो के दिमाग का कचरा मैं साफ नही कर सकता उनकी बातों के ऊपर कभी ध्यान भी नही दिया…युवा सन्नी की प्रेरणादायी कहानी…बच्चों के नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में इस विषय को सम्मिलित करने की जरूरत है

कमलेश यादव:स्वच्छता एक ऐसा विषय है जो हमारी दैनिक जीवन को प्रभावित करता है राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने “स्वच्छ भारत” का सपना देखा था जिसके लिए वह चाहते थे कि भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करें और इस सपने को साकार बनायें।आज की कहानी 29 वर्षीय युवा सन्नी की है जिसने शौचालय सफाई के कार्य को अपने कैरियर के रूप में चुना।वे कहते है मुझे अपने काम से बेहद प्यार है खुशी होती है जब स्वच्छता के हिस्से में स्वयं को पाता हूं।आधुनिक समय मे जब दुनिया कितनी आगे निकल गई है कही न कही हम स्वच्छता के मामले में पीछे हट जाते है।छत्तीसगढ़ के राजनांदगाँव जिले में रहने वाले सन्नी की जिंदगी की कहानी अपने आप मे एक संदेश बयां करती है।

सन्नी कहते है कि,सुबह की पहली किरण मेरे लिए रोज कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरणा लेकर आती है।सार्वजनिक शौचालय की सफाई पूरी शिद्दत से करता हु।मेरे जिंदगी में भी कई उतार चढ़ाव आये आर्थिक समस्याओं से भी जूझना पड़ा लेकिन मैं हमेशा यही कहता हूं “मुसीबत है तो क्या हुआ वक्त ही तो है बदल जायेगा”।रोजाना अपने कार्यो को करते हुए दिन ढलते ही स्वयं को और ईश्वर को धन्यवाद देता हूं अच्छे कार्य करने के लिए मुझे चुना हालांकि सामाजिक व्यवस्था के चलते कुछ लोग यह शौचालय सफाई करने वाला है बोलते है लेकिन लोगो के दिमाग का कचरा मैं साफ नही कर सकता उनकी बातों के ऊपर कभी ध्यान भी नही दिया

वर्तमान समय में स्वच्छता हमारे लिए एक बड़ी चुनौती है। यह समय भारत वर्ष के लिए बदलाव का समय है, बदलाव के इस दौर में यदि हम स्वच्छता के क्षेत्र में पीछे रह गए तो आर्थिक उन्नति का कोई महत्व नहीं रह जाएगा। साथ ही हमें इसे एक बड़े स्तर पर भी देखने की जरूरत है ताकि हमारे पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके

युवा पढ़ लिखकर डॉक्टर इंजीनियर बनने के सपने देखते है।कोई काम छोटा या बड़ा नही होता यह हमारी सोच के ऊपर निर्भर करता है।शौचालय सफाई की पढ़ाई भविष्य में स्कूल कालेजों में हो ताकि सफाई के महत्व को लोग समझ सके। इस विषय को उतना महत्व नही दिया जाता है।लेकिन बच्चों के नैतिक शिक्षा के पाठ्यक्रम में इस विषय को सम्मिलित करने की जरूरत है।हमारे सामाजिक हीरो सन्नी जैसे युवा है जिनकी जिंदगी से हमे सीखने की जरूरत है।सत्यदर्शन लाइव स्वच्छता दूत सन्नी के कार्यो को सलाम करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles