राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान समारोह …समाज के प्रतिभा सम्पन्न डॉक्टर इंजीनियर लेखक एवं पत्रकारिता से जुड़े लोगों का सम्मान

रायपुर:दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह आयोजन समाज के उन उत्कृष्ट नागरिकों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में लोगों के हित में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। इस सम्मान समारोह में चिकित्सक, इंजीनियर, लेखक, पत्रकार और समाजसेवकों को सम्मलित किया गया है।कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर सरिता साहू द्वारा निर्मित महात्मा गांधी के जीवन दर्शन को दर्शाती आधे घंटे की लघु फ़िल्म “गाँधी युगीन आंदोलन और छत्तीसगढ़” को प्रदर्शित किया जाएगा। इस लघु फ़िल्म में महात्मा गांधी के जीवन के अनमोल पल, देशहित में किये गए उनके आंदोलन और छत्तीसगढ़ राज्य की स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका का सार छुपा है।दो अक्टूबर को भामाशाह छात्रावास टिकरापारा, रायपुर में अपराह्न दो बजे से पांच बजे के बीच इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें सभी स्थानीय गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। यह कार्यक्रम तैलिक इंजीनियर समूह के तत्वावधान में आयोजित है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles