
छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज के तत्वावधान में मातृशक्तियों द्वारा महिला सम्मेलन (तीज मिलन)
दुर्ग:छत्तीसगढ़ सनातन दसनाम गोस्वामी समाज के तत्वावधान में मातृशक्तियों द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2021 दिन रविवार को जिला कार्यालय गया बाई धर्मशाला गया नगर में महिला सम्मेलन (तीज मिलन) समारोह बहुत ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।कार्यक्रम दत्तात्रेय भगवान की पूजा अर्चना से प्रारंभ कर सरस्वती वन्दना गीत गाया गया।कुर्सी दौड़,गरबा जैसे विभिन्न आयोजनों में महिलाओं ने भागीदारी ली तथा समारोह में कोरोना काल के समय कराई गई विभिन्न प्रतियोगिताओ पेंटिंग,मेहंदी,सामान्य ज्ञान,गायन के विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति-पत्र वितरित किया गया है।
मातृशक्ति जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अनुपमा गोस्वामी ने कहा कि तीज हमारा प्राचीन पर्व है। इसे हम सभी को मिलकर मनाना चाहिए। यह पर्व आपसी एकता का संदेश देता है।महिलाएं देश की प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही हैं।कार्यक्रम में उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारी गण एवं विशिष्ट अतिथियों का सहृदय पूर्ण धन्यवाद आभार जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय रूप प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती जया गोस्वामी,श्रीमती चंद्रकला गोस्वामी,श्रीमती चित्रलेखा गोस्वामी, श्रीमती कल्पना भारती गोस्वामी,श्रीमती शैलेन्द्री गोस्वामी,डॉ.लता गोस्वामी,डॉ.भावना पर्वत गोस्वामी,श्रीमती संगीता गोस्वामी, श्रीमती अल्का गोस्वामी, श्रीमती कृतिका गोस्वामी, श्रीमती शैल गोस्वामी, श्रीमती पूर्णिमा गोस्वामी, श्रीमती बिंदीया गोस्वामी, श्रीमती भुवनेश्वरी गोस्वामी, श्रीमती नीलम गोस्वामी, सरस्वती गोस्वामी, श्रीमती सावित्री भारती, श्रीमती श्रद्धा गोस्वामी, श्रीमती सुषमा गोस्वामी,श्रीमती कविता गोस्वामी, श्रीमती मनीषा गोस्वामी, श्रीमती मोहनी गोस्वामी, श्रीमती तोषी गोस्वामी श्रीमती भुवनेश्वरी गोस्वामी जी,श्रीमति प्रीति गोस्वामी एवं समस्त मातृशक्ति सदस्य उपस्थित थे।