
धमाल मचाने को तैयार है अंजली फाल्गुनी ठाकुर और रिन्कू रज़ा का खूबसूरत गाना
रायपुर:अंजली फाल्गुनी ठाकुर और रिन्कू रज़ा का बहुत जल्द एक खूबसूरत सा गाना रिलीज होने वाला है…. मेरे ठेंगे से…. जो कि भोजपुरी के फेमस हिट चैनल में रिलीज होगा… इस खूबसूरत गाने में अपना मधुर आवाज दिये हैं…भोजपुरी की सुपरहिट सिंगर कल्पना जी और राकेश मिश्रा जी और कल्पना जी के आवाज में अपनी नशीली आँखों के साथ में गुनगुनाते नजर आएंगी अंजली फाल्गुनी ठाकुर जी… रिन्कू रज़ा जी और अंजली जी के और भी हिट गाने मार्केट में आ चुके हैं… जैसे कि कोयली सही तोर वो बोली…मया वाली होबे.. रायपुर के गोरिया..।। तोर प्यार सजनी…संवरेंगी जोड़ी मोर….दोनों की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते हैं और दर्शकों का बहुत प्यार भी मिलता है… इसकी शूटिंग रायपुर के क्लब में हुआ है, इस गाने मे अंजली जी और रिन्कू जी का नया धमाका देखने के लिए सब तैयार हैं…