
शुरुआत कभी भी की जा सकती है…85 साल के बुजुर्ग ने घर बैठे शुरू किया स्टार्टअप
गोपी साहू:आज हर कोई नौकरी छोड़ खुद का बिजनेस करना चाहता है। लेकिन व्यापार करने के लिए लाखों रुपए की जरूरत पड़ती है। इसके लिए बैंकों द्वारा आसानी से लोन भी मिल जाता है। अब युवा नए-नए आइडिया से स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं। इनमें से कई सफल उद्यमी बन गए हैं, जबकि कई को नुकसान उठाना पड़ रहा है। बात जब मेहनत और पैसें कमाने की हो तो इसमें कोई उम्र नहीं देखी जाती है। वहीं अगर सालों का अनुभव और नया जनरेशन मिल जाएं, तो लाखों-करोड़ों का बिजनेस खड़ा हो सकता है। ऐसा ही एक बुजुर्ग दंपत्ति ने कर दिखाया है।
https://www.instagram.com/reel/CSthOYbll78/?utm_medium=copy_link
पत्नी के साथ मिलकर शुरू किया बिजनेस
दरअसल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें बताया गया है कि कैसे एक शख्स ने 85 साल की आयु में अपनी पत्नी के साथ मिलकर हेयर ऑयल का बिजनेस शुरू किया है। शेयर किए गए पोस्ट में कैप्शन लिखा है कि ये सबसे खास पार्टनरशिप है। इस वीडियो में टेक्स्ट मैसेज के जरिए बताया गया है, बुजुर्ग शख्स ने कैसे 85 साल की उम्र में अपने कारोबार की शुरूआत की। वीडियो के बैंकग्राउंड में फिल्म बैंड बाजा बारात का गाना बज रहा है।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स इस वीडियो पर प्यार भरे कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही बुजुर्ग की तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने उन्हें प्रेरणादायक बताया है। एक यूजर ने लिखा कि क्या इंस्पीरेशनल वीडियो है, यह बहुत अच्छा है।