
10वी एवं 12 वी बोर्ड के नए टॉपरों को लैपटॉप और सवा लाख की प्रोत्साहन राशि मिलेगी……
रायपुर:-दसवीं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को भी लैपटॉप मिलेगा।माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं)की कार्यपालिका एवं वित्त समिति ने लैपटॉप देने की सहमति दे दी है।टॉप-10 लिस्ट में शामिल छात्रों को पुराने टापरों के समान ही सवा लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी।नए साल की शुरुआत में यह राशि दी जा सकती है।साल 2017 और 2018 के टापरों को लैपटॉप के साथ प्रोत्साहन राशि के रूप में सवा लाख रुपए दिए गए थे।।।