
बस्तर परब के प्रोडक्शन में युवा पीढ़ी की जागरूकता आधारित शार्ट हिन्दी फिल्म “कलंक” में मुख्य किरदार में मुस्कुराता बस्तर के साथ दिखेंगी प्रीति मौर्या
कोंडागांव।छॉलीवुड में फिल्मों के कई निर्माता हैं जो छत्तीसगढी़ के साथ-साथ हल्बी में भी फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। किन्तु इस बार सीमित संसाधनों में ही बस्तर परब लोक कला मंच एवं बस्तरिया शो ग्रुप बड़े कनेरा जिला कोंडागांव ने हिन्दी में फिल्म निर्माण करने की तैयारी कर ली है। बस्तर परब लोक कला मंच एवं बस्तरिया शो के प्रोडक्शन हेड और डायरेक्टर श्रवण मानिकपुरी एवं दिनेश विश्वकर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में खासकर बस्तर जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्म निर्माण करना किसी चैलेंज से कम नहीं फिर भी जब ठान लिया तो जीत है और मान लिया तो हार की प्रेरणा से फिल्म बनाने के लिए कमर कस लिया है। जन जागरूकता और युवा पीढ़ी को आज की भौतिकवादी युग में सच्चाई दिखाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। श्रवण मानिकपुरी और दिनेश विश्वकर्मा के साथ टीम के सदस्य श्री पुरुषोत्तम पोयाम ने कहा कि बचपन से उनकी रुचि फिल्म निर्माण की रही जो अब साकार होने जा रही है। इसी क्रम में पहले भी क्षेत्रीय बोली में सीमित संसाधनों में फिल्म निर्माण कर यू ट्यूब पर रिलीज किया गया है। इस ग्रुप में संस्थापक सदस्य श्रवण मानिकपुरीपुरुषोत्तम पोयाम,नरेन्द्र बघेल,हेमदेव सोम,हरे राम पटेल,विश्वनाथ देवांगन हैं।
उन्होंने बताया कि “कलंक” आज की युवा पीढ़ी के सोंच पर आधारित जनजागरूकता फिल्म है। आज की युवा पीढ़ी प्रेम और दिखावे की अंधी दौड़ में सम्मिलित होने से नहीं बच पाया है। इसी विषय को इंगित करती यह हिन्दी फिल्म “कलंक” हमारा प्रयास है। साथ ही बस्तर की मिट्टी में भी कई कलाकार और कई वीर गाथाएं और कई प्रेम कथाएं हैं जिन्हें मंच देना और उनके जज्बे को सलाम करना बेहद आज की जरूरत है।
शूटिंग जून 2021 के दूसरे और तीसरे सप्ताहांत में पूर्ण हो गई है। इसे जल्द ही आने वाले दिनों में रिलीज करने की प्लानिंग तय की गयी है। प्रोडक्शन हेड श्रवण मानिकपुरी ने बताया कि इस ग्रुप से निर्मित फिल्मों में पुराने कलाकारों के साथ-साथ नए कलाकारों को भी मौका मिलेगा। 50 प्रतिशत कलाकार बस्तर से ही होंगे।
फिल्म “कलंक” के कलाकारों में मुख्य भूमिका में विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर, प्रीति मौर्य,गणेश मानिकपुरी,स्वपन बोस,हेमलता करंगा,वीरेन्द्र साहू,फरस भारद्वाज और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है। शूटिंग के दौरान डायरेक्शन टीम के सदस्य सौरभ यदु,कैमरा मैन मोनू महंत एवं अन्य उपस्थित रहे।
आगामी हिंदी ,हल्बी ,छत्तीसगढ़ी फ़िल्म ‘पंगनाहा डोकरा’ अंधविश्वास पर आधारित हल्बी फ़िल्म “बोड़ा की किल्लत” भारत की सबसे महंगी सब्जी बोड़ा पर पत्नी की मांग और पति की विवशता पर व्यंग्य आधारित हिंदी फिल्म,”टंगिया लेके खोजथे छाँव” वृक्ष कटाई रोकने जागरूकता पर आधारित छत्तीसगढ़ी फ़िल्म,”दासानी दादा चो दादागिरी-2″ एक्शन व कॉमेडी से भरपूर सस्पेंस थ्रिलर हल्बी फ़िल्म शॉर्टफिल्म पर काम चालू कर दिया गया है।