सेवाओ एवं वस्तुओं में गुणवत्ता विषय पर उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार….29 नवम्बर 2019 को वृन्दावन हाल रायपुर में….. आल वालेंटरी एसोसिएशन फाउंडेशन का विशेष सहयोग

रायपुर:-कंज्यूमर कोऑर्डिनेशन काउंसिल नई दिल्ली एवं एनएबीसीबी- क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली तथा कंजूमर प्रोटेक्शन एंड एजुकेशन फेडरेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में “सेवाओं एवं वस्तुओं में गुणवत्ता विषय” पर उपभोक्ता जागरूकता सेमिनार का आयोजन दिनांक 29 नवंबर 2019 को वृंदावन हॉल रायपुर में आयोजित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रुप से नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर सर्टिफिकेशन बॉडीज जो की क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का एक बोर्ड है तथा वस्तुओं को प्रमाणित करने वाली एजेंसियों के प्रत्यायन का कार्य देखता है, के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे भारतीय मानक ब्यूरो जो कि भारतवर्ष की राष्ट्रीय प्रमाणीकरण संस्था है, उसके भी छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा कंज्यूमर कोआर्डिनेशन काउंसिल काउंसिल जो कि देश भर के उपभोक्ता संगठनों का एक समूह है ,उसके अध्यक्ष श्री अभिषेक श्रीवास्तव तथा छत्तीसगढ़ राज्य की संस्था कंजूमर प्रोटेक्शन एंड एजुकेशन फेडरेशन के अध्यक्ष तथा कई संस्थाओं के प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे इस कार्यक्रम में उपभोक्ताओं को वस्तुओं और सेवाओं की गुणवत्ता के विषय में जिन बातो का ध्यान रखना चाहिए उसके विषय में जागरूकता कराई जाएगी तथा एनएबीसीबी एवं क्वालिटी काउंसिल की कार्यप्रणाली के बारे में भी विस्तृत रूप से अवगत कराया जाएगा।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles