ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर…नई सोच वाली यह नई पहल बताती है कि काम और सम्मान की जितनी जरूरत एक पुरुष को होती है,उतनी ही एक महिला और ट्रासजे़ंडर को भी

बांग्लादेश के Boishkahi TV ने देश में पहली बार ट्रांसजेंडर न्यूज एंकर की नियुक्त कर बताया कि हर इंसान को बराबरी का हक है. नई सोच वाली यह नई पहल बताती है कि काम और सम्मान की जितनी जरूरत एक पुरुष को होती है, उतनी ही एक महिला और ट्रासजे़ंडर को भी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Boishkahi TV ने जिस ट्रांसजेंडर को अपने चैनल में न्यूज एंकर नियुक्त किया है उसका नाम तश्नुवा आनन शिशिर है.

तश्नुवा को पहले से ही लोग मॉडल और कलाकार के रूप में जानते हैं. 2007 में उन्होंने थिएटर मंडली नटुआ के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसी क्रम में अब वो न्यूज एंकर के रूप में टीवी पर समाचार बुलेटिन प्रस्तुत करते हुए नज़र आएंगी. बता दें, बांग्लादेश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को न्यूज एंकर बनाया गया है.

उम्मीद है तश्नुवा जैसी अन्य ट्रांसजेंडर्स को ऐसे मौके मिलेंगे. फिलहाल तश्नुवा आनन शिशिर को आगे के सफ़र के लिए शुभकामनाएं.


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles