
खुद के पैरों पर चलना चाहता है नन्हा अक्षय पांडेय…जिंदगी बचाने को आप भी आएं आगे…माँ की ह्रदय की पुकार…ईश्वर भी नेक कर्म करने का मौका कभी कभी देता है…मासूम अक्षय के लिए दुआ करे
कमलेश यादव:एक मां के लिए इससे बड़ी टीस क्या होगी कि 10 वर्ष के बच्चे को गम्भीर बीमारी ने जकड़ लिया हो।बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखण्ड में स्थित छोटा सा गांव कड़ार की अन्नपूर्णा पांडेय इसी दुख के साए में जी रही है।बेटा अक्षय पांडेय जो कि ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट़ाफिक (DMD) से पीड़ित है।पिछले 4 से 5 वर्षो से अकेली माँ काफी संघर्ष कर रही है।अक्षय अपने पैरों में खड़े होने में भी असमर्थ होते जा रहा है।जैसे जैसे वक्त गुजरता जा रहा है आर्थिक अभाव के वजह से चिंता की लकीर माथे में साफ दिखाई देती है।पति स्व.दिनबंधु पांडेय शिक्षक थे अचानक जिंदगी में ऐसा मोड़ आया सब कुछ बिखर गया।पति भी किडनी की समस्या से 5 वर्ष हो गए निधन हुए।इतने साल हो गए न अनुकम्पा नियुक्ति मिली है न सहायता।अब अकेली अन्नपूर्णा पांडेय जी घर चलाये या बच्चे की इलाज विकट समस्या से जूझ रही है।
अभी वर्तमान में शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय चिकित्सालय बिलासपुर में अक्षय पांडेय का इलाज चल रहा है।इलाज के लिए दवाइयों का खर्च में दिक्कत हो रही है।डॉक्टरों द्वारा 3 से 4 लाख का अनुमानित खर्च का इस्टीमेट दिया गया है।बिलासपुर की तरुणी सारथी और सीमा यादव दोनों मिलकर अन्नपूर्णा पांडेय को सांत्वना दिए है। सत्यदर्शन लाइव भी आप सभी से अपील करता है कि 10 वर्षीय मासूम अक्षय पांडेय के इलाज के लिए यथाशक्ति सहयोग प्रदान करे।हमारे द्वारा दिया हुआ सहयोग निश्चित ही आज अक्षय के लिए संजीवनी साबित होगा।ईश्वर भी नेक कर्म करने का मौका कभी कभी देता है।
Annpurna Pandey
Bank:Central Bank of India
IFSC CODE :CBIN0280793
A/C-3475784469
(सहयोग किये गए राशि का स्क्रीनशॉट लेकर 7587482923 व्हाट्सअप करे)