
सत्यदर्शन साहित्य…एक नई शुरुआत,छत्तीस रागिनियाँ.. पुस्तक विमोचन समारोह
रायपुर:रविवार,21 फरवरी को आनंद समाज वाचनालय में अपराह्न तीन बजे डॉ. विभाषा मिश्र की दो पुस्तक (एक नई शुरुआत, छत्तीस रागिनियाँ) का विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. सत्यभामा आड़िल, अध्यक्षता श्री गिरीश पंकज, विशिष्ट अतिथि-द्वय डॉ. प्रेमनारायण दुबे,श्री अरविंद मिश्र, एवं मुख्य वक्ता के रूप में श्री नर्मदा प्रसाद मिश्र ‘नरम’ उपस्थित होंगे।