मां परमेश्वरी महोत्सव में समाज को गौरवान्वित करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा देवांगन समाज:मणिशंकर देवांगन

• मां परमेश्वरी जयंती की तैयारी में जुटा पूरा देवांगन समाज
• कार्यक्रम में शामिल होंगे कई दिग्गज नेतागण एवं समाज सेवी

कोंडागाँव । कोंडागाँव जिला मुख्यालय के आड़काछेपड़ा महात्मागांधी वार्ड स्थित देवांगन समाज भवन में देवांगन समाज जिला कोंडागांव ने मां परमेश्वरी जयंती मनाने को लेकर तैयारी में जुट गई है। एक हफ़्ते से भी अधिक समय से समाज के समाज प्रमुखों द्वारा तैयारी की जा रही है। कोंडागाँव जिला अंतर्गत आने वाले 16 मंडल के देवांगन समाज के लोग बसंती पंचमी दिनांक 16 फरवरी को होने वाले ” मां परमेश्वरी महोत्सव-2021” कार्यक्रम में शामिल होंगे। जो निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलश यात्रा कोंडागाँव नगर के ह्रदय स्थल चौपाटी मैदान से प्रातः10 बजे देवांगन समाज भवन महात्मागांधी वार्ड आड़काछेपड़ा के लिए निकलेगी। देवांगन समाज के जिला अध्यक्ष मणिशंकर देवांगन के अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न होगी | कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व विधायक मोहन मरकाम होंगें |विशिष्ट अतिथि पुष्पेंद्र कुमार मीणा,कलेक्टर जिला कोंडागाँव, देवचंद मातलाम अध्यक्ष,जिला पंचायत कोंडागाँव,सुश्री लता उसेंडी,पूर्व मंत्री व उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़,श्रीमती हेमकुंवर पटेल,अध्यक्ष,नगर पालिका परिषद कोंडागाँव, जसकेतू उसेंडी उपाध्यक्ष नगर पालिका कोंडागाँव,मनीष श्रीवास्तव पार्षद व प्रदेश महासचिव छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी,तरसेम सिंह गिल पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन होगी। इस समारोह में सर्व समाज के प्रमुखों को भी आमंत्रित किया गया है। कलश यात्रा के बाद माँ परमेश्वरी की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जायेगी |तत्पश्चात कार्यक्रम को आमंत्रित अतिथियों द्वारा सम्बोधन किया जाएगा। और समाज परिवार के द्वारा प्रावीण्य सूची में स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया जाएगा।और जो समाज सेवा में कार्यरत वृद्धजनों,विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर समाज को गौरवान्वित करने वाले समाज के गौरव प्रतिभाशाली विभूतियों को भी सम्मानित की जावेगी। समाज बंधुओं द्वारा पूर्व रात्रि में भजन कीर्तन करने का निर्णय लिया गया है। देवांगन समाज जिला कोंडागांव के सचिव श्री यशवंत देवांगन ने जानकारी देते हुए कहा कि समाज संगठित और सुगठित होकर विभिन्न सृजनात्मक कार्यों को लेकर कार्य करने में जुटा हुआ है | समाज के लोगों का अच्छा सहयोग और प्रतिसाद मिल रहा है |


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles