विश्व शौचालय दिवस…..आप है अपने घर के रियल हीरो……छत्तीसगढ़ और शौचालय…. जाने स्वच्छता का महत्व….

रायपुर: 19 नवम्बर विश्व शौचालय दिवस के रूप में मनाया जाता है।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वतंत्रता से ज्यादा स्वच्छता को महत्व दिया था।उनका कहना था,हर व्यक्ति को खुद की सफाई का ध्यान रखना चाहिए।जिससे हमारा देश खुद साफ-सुथरा हो जाएगा।बदलते समय के साथ शौचालयो की जरूरत और उनके महत्व को लेकर जागरूकता भी बढ़ी है।

छत्तीसगढ़ में भी यह मुहिम अंतिम व्यक्ति तक पहुचा है ।सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के साथ साथ स्व विवेक से भी आम जनता अपने अपने घरों में शौचालय निर्माण करवाए है।सभी पंचायतो में लगभग ओडीएफ पूर्ण हो चुका है।अब जरूरत है उसके सही रखरखाव की।

 

106 वर्षीय कुंवर बाई ने बकरियां बेचकर हुई आमदनी से अपने घर मे शौचालय का निर्माण कराया था,वह साल 2016 में सुर्खियों में आई थी,जब स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी राजनांदगांव आए थे,तब इतनी बुजुर्ग महिला को मंच पर देखकर वो हैरत में पढ़ गए,मंच पर स्वच्छता के क्षेत्र में अनूठा काम करने वाले लोगो को सम्मानित किया जा रहा था।

अपना घर स्वच्छ रहेगा तो पूरा देश स्वच्छ होगा…सर्वप्रथम हम अपने घर को साफ सफाई में आगे रखे… असली हीरो आप खुद है…तभी आने वाली पीढ़ीयो को सही मार्गदर्शन एवं दिशा मिलेगी।।।।।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles