“कोपलवाणी” नामक श्रवण बाधित बच्चों के बीच पहुँची ह्यूमन्स केअर डेवलपमेंट की महिला विंग्स…अध्यक्ष शुभ्रा शुक्ला ने कहा लक्ष्य प्राप्ति के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और एक ऐसा लक्ष्य हो जिससे औरों के लिए भी तरक्की का रास्ता खुल जाए..बेहद अलौकिक अनुभव था इन सभी प्यारे बच्चों से रूबरू होना

रायपुर:-देर से ही सही, मानवता ने यह महसूस करना शुरू कर दिया है कि महिला सशक्तिकरण के बिना समाज में विकास असंभव है। इस अहसास ने विभिन्न अभियानों और परियोजनाओं को गति प्रदान की है, जो बड़े पैमाने पर महिलाओं को सशक्त बनाने का इरादा रखते हैं। इसी कड़ी में ह्यूमन्स केअर डेवलपमेंट की महिला विंग्स द्वारा गणतन्त्र दिवस पर एक बेहद आदर्श पूर्ण कार्यक्रम में महिला शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।ज्ञात हो कि,यूनाइटेड नेशन्स के साथ कार्यरत यूनिसेफ,W.H.O. की सभी योजनाओं सहित शासन की महत्वकांक्षी योजनाओ को भारत में क्रियान्वित करने वाला विभाग “ह्यूमन्स केअर डेवलपमेंट कांउसिल “पूरे भारत में 100 गाँव विकास की छाँव योजना को लेकर ग्रामीण एवं पंचायत विकास विभाग के साथ कार्यरत है।

कोपलवाणी” नामक श्रवण बाधित बच्चों के आवासीय विद्यालय में अतिथि के रूप मुख्य रूप से छतीसगढ़ स्टेट हेड व महिला विंग्स अध्यक्ष शुभ्रा शुक्ला सम्मिलित हुई।उन्होंने कहा कि जहाँ सोच में नवाचार हो, लक्ष्य प्राप्ति के लिए कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो और एक ऐसा लक्ष्य हो जिससे औरों के लिए भी तरक्की का रास्ता खुल जाए, फिर सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।इस विद्यालय को ह्यूमन्स केअर डेवलपमेंट द्वारा सहायता भी प्रदान की गई।ह्यूमन्स केअर महिला विंग्स के सदस्यों द्वारा पूरे रायपुर में वृद्धाश्रम,अनाथालयों में भी सहायता प्रदान की गई। आगे भी सभी संस्थाओं से जुड़कर विकास कार्यों में अपना सहभागिता देंगे।

इस कार्यक्रम में विद्यालय की संचालिका पद्मा जी, संचालक कुंदन जी,अनुजा दुबे(महिला विंग्स सदस्य), अपूर्वा सिन्हा(महिला विंग्स सदस्य) व विद्यालय के सभी पदाधिकारी व बच्चे मौजूद थे।बच्चो में छिपी हुई प्रतिभा को समाज के सामने लाने की कोशिश निरन्तर जारी रहेगा।गौरतलब है कि ईश्वर ने हरेक बच्चो को खास बनाकर भेजा है उनकी योग्यताओं को परखकर हमे एक दिशा मात्र देना है जिससे आने वाला भविष्य सुरक्षित और प्रभावशाली हो।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles