देश में पहली बार मालगाड़ी चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं

भारतीय रेलवे के इतिहास में महिलाओं ने नया रिकाॅर्ड कायम किया। रेलवे में पहली बार मालगाड़ी काे चलाने वाली पायलट से लेकर गार्ड तक सभी महिलाएं थीं। यह मालगाड़ी मंगलवार काे महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई राेड़ स्टेशन से माल लेकर गुजरात के वडोदरा पहुंची। इसकी कमान महिलाओं के हाथों में थी। इसकी लोको पायलट कुमकुम एस डोंगरे ( उम्र 34 साल), सहायक लोको पायलट उदिता वर्मा (उम्र 28 साल) और गुड्स गार्ड आकांक्षा रे ( उम्र 29 साल) थीं। इस ट्रेन में पायलट से लेकर गाॅर्ड तक सभी महिलाएं थीं।

43 बंद वैगनों में 3,686 टन का माल लेकर यह मालगाड़ी मंगलवार सुबह 11:30 बजे वसई रोड़ से रवाना हुई और 6 घंटे के बाद वडोदरा पहुंची। महिला पायलटाें ने इसे करीब 60 किमी प्रति घंटे की औसत गति से चलाया। पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल ने बुधवार काे कहा, “पश्चिम रेलवे ने एक और परंपरा काे ताेड़ा है, जाे इतिहास में दर्ज हाे गया। महिलाओं ने एक शानदार उदाहरण पेश किया है कि काेई भी काम उनकी क्षमता से बाहर नहीं है।’ कुछ साल पहले पश्चिम रेलवे ने पहली माेटरवूमेन प्रीति कुमारी काे उपनगरीय ट्रेन चलाने की कमान साैंपी थी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles