
यादव कल्याण महासंघ छ.ग. ने समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया…विधायक विकास उपाध्याय ने यादव समाज के रचनात्मक कार्यो की तारीफ किए
रायपुर:गीता में लिखा है यादव का नाम मात्र लेने से ही भगवान का नाम आ जाता है। समस्या चाहे जितनी बड़ी हो उससे डरे नहीं लड़ें यही परम्परा यादवो के शौर्य और साहस को दर्शाता है।यादव समाज के नई पीढ़ी को समाज एवं राष्ट्र के निर्माण के लिए अपने पुरखों के नक्शे कदम पर चलना होगा तभी समाज शिक्षित और सशक्त बनेगा।कुछ यूं ही आशावादी दृष्टिकोण लिए यादव कल्याण महासंघ छ.ग., पुरखो के अनुभव और युवा जोश के बीच सामंजस्य बिठाकर सामाजिक उत्थान में लगे हुए है।
यादव कल्याण महासंघ छ.ग. के तत्वावधान में समाजिक कार्यक्रम रायपुरा में रखा गया जिसमे समाज के मूलभूत सुविधाओं को लेकर समाज ने अपनी मांगे विधायक विकास उपाध्याय के सामने रखी जिसे समझते हुए जल्द से जल्द मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है।
रायपुरा में 2500 यादव भाई बहने निवासरत है ऐसे में यादव समाज की ये मांग जायज भी हैं।अभी महासंघ के पदाधिकारियों ने लगभग आधा एकड़ शासकीय जमीन देख रखी हैं जिस पर एक टीम गठित करके कार्य किया जाएगा।कार्यक्रम में यादव युवाओ द्वारा जोरदार शक्ति प्रदर्शन भी किया गया माता बहनो की संख्या भी 70 के पार रही व यादव भाइयो के संख्या सैकड़ो रही साथ ही समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया व बोर की व्यवस्था 10 दिन के अंदर करने विधायक जी ने आदेश दिया है।
आगामी दिनों में महासंघ के द्वारा तय किया गया कि वार्ड स्तर पर 25 -25 यादव युवाओ की टोली का गठन किया जाएगा व समाज के बुजर्गो व महिलाओं को शासन की योजनाओ के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि समाज आत्मनिर्भर बन सके।।।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मिथलेश यादव ने की व रवि यादव,अभिषेक यादव,थानसिंग यदु,जय यादव,राजा यादव,मुकेश यादव,एल्डरमैन डोमेन्द्र यदु,रघुवर यादव,संतोष यादव,खोमन यादव,कमलेश यादव,गोलू यादव का विशेष सहयोग रहा।।