सत्यदर्शन विशेष…कोंडागांव जिला के पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के नाम कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंपा

कोंडागांव जिले के 05ब्लाकों के सभी पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर व कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौपा गया। जिले के 5 ब्लाक के सभी ग्राम पंचायत सचिवों ने शासकीयकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को ज्ञापन सौंप कर शासकीय करण करने की मांग की है। आज जिले के सभी पंचायत सचिवों ने विशाल रैली निकालते हुए एक साथ दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि समाप्त होने के पश्चात शासकीयकरण करने की मांग के लिए आवाज बुलंद किये है।

सचिवों ने बताया कि वे 24 दिसम्बर को ब्लाक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को ज्ञापन सौंप कर शासकीयकरण करने की मांग करेंगे तो वही मांगे पूरी नहीं हुई तो 26 दिसम्बर से काम बंद कलम बंद कर मांगों को लेकर आदोंलन करते हुए धरने पर बैठ जाएंगे।

ग्राम पंचायत सचिव ने शासन पर यह आरोप लगाया है कि उनके साथ नियुक्त हुए सभी कर्मचारियों को शासन द्वारा शासकीय करण कर दिया गया है जबकि ग्राम पंचायत सचिव शासकीय करण से अभी भी वंचित हैं । ग्राम पंचायत सचिवों को शासकीय करण करने हेतु प्रदेश के 65 सम्मानीय विधायक द्वारा अनुशंसा पत्र भी शासन को प्रेषित किया जा चुका है। किन्तु सचिव इससे वंचित है।ग्राम पंचायत सचिवों का कहना है कि हमारी मांग शासन द्वारा अनसुनी करने के कारण अपनी मांग को हड़ताल के माध्यम से बात शासन तक पहुंचाई जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles