
ई-संजीवनी से राहत अब मरीजों के और करीब… दूरी है जरूरी- कोविड.19 संक्रमण के दौर में कारगर सिद्ध हो रही है टेली कन्सलटेशन की सुविधा
राजनांदगांव। जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव के लिए मरीजों को अब ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन के माध्यम से परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कोविड-19 के दौर में शासन की एजेंसी सी-डेक द्वारा निर्मित साफ्टवेयर ई-संजीवनी ओपीडी सुविधा उपलब्ध कराने में कारगर सिद्ध हो रही है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर एवं चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मरीजों को त्वरित रूप से परामर्श देकर दवाइयां सुझाई जा रही हैं।
कोरोना को हराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्तरों पर व्यापक प्रयास किए जा रहे हैं। विशेषकर ठंड के मौसम में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने हेतु विभिन्न माध्यमों से मॉस्क पहनने, हाथों को सैनेटाइज करने तथा दो गज की दूरी का अनिवार्यतः पालन करने की लोगों से अपील दुहराई जा रही है। इसके साथ ही जिले में मरीजों को अब ई-संजीवनी टेली कंसल्टेशन के माध्यम से परामर्श सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे मरीज जो बार-बार उपचार के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास नहीं आ सकते हैं, उन्हें ई-संजीवनी में पंजीकृत किया गया है। इसी तरह इस सुविधा के तहत ग्रामीण अंचलों के ऐसे मरीज जिन्हें विशेषज्ञ चिकित्सक के परामर्श की आवश्यकता है, उनका चिन्हांकन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है तथा इसके बाद सरकार के ई-संजीवनी सॉफ्टवेयर में रजिस्टर्ड कर उन्हें स्वास्थ्य परामर्श एवं दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं। इन प्रयासों के परिणाम स्वरूप कोविड-19 के इस दौर में टेली कन्सलटेशन की सुविधा लोगों के लिए काफी लाभदायक साबित हो रही है।
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, ई-संजीवनी से सामुदायिक स्वास्थ्य के अधिकारी, परामर्श के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों से मरीज की आनलाइन मीटिंग कराकर उपचार का निरंतर लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं। साथ ही आवश्यकता पड़ने पर मरीज को उच्च उपचार की सलाह भी दी जा रही है। मरीजों के उपचार में टेली कंसलटेशन की सुविधा आने से समय एवं धन दोनों की बचत हो रही है। आने वाले समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी हब बनाकर मरीजों को टेली कंसलटेशन की सुविधा प्रदाय की जाएगी। सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार निचले स्तर तक हो रहा है। टेली कंसलटेशन की सुविधा से मरीजों को त्वरित परामर्श लाभ मिल रहा है।