
पंडित शम्भूनाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2019 उत्कृष्ट कार्य के लिए आरक्षक पूजा देवांगन को मिला सम्मान डोंगरगढ़ मेले में दिया था मानवता का मिसाल….
रायपुर: वृन्दावन हाल रायपुर में पंडित शम्भूनाथ मिश्रा शिखर सम्मान 2019 का आयोजन किया गया था जिसमे आरक्षक पूजा देवांगन को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिखर सम्मान से नवाजा गया गौरतलब है की बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ मेला में आरक्षक पूजा देवांगन के द्वारा एक असहाय महिला का सहयोग किया गया था।जो निःसन्देह काबिलेतारीफ है।
यह कार्यक्रम राजेश मिश्रा के द्वारा आयोजित की गई थी।मुख्य अतिथि के रूप में छग विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत,विधायक माननीय सत्यनारायण शर्मा विधायक रायपुर ग्रामीण के अलावा वरिष्ठ लोगो की उपस्थिति रहा।