
बहुमुखी प्रतिभा के धनी….युवा कवि चम्पेश्वर गोस्वामी दिल्ली में सम्मानित…. अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में बढ़ा छत्तीसगढ़ का गौरव
नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के माटी की खुशबू दिल्ली में ,राज्य के युवा कवि गीतकार चम्पेश्वर गोस्वामी को भाषा सहोदरी मंच के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय हिंदी सम्मेलन में सम्मानित किया गया है।अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में देश विदेश के 71 कवि के रचना को शामिल किया गया था।जिसमें चम्पेश्वर गोस्वामी जी के 4 कविता को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
यह सम्मान निश्चित ही पूरे छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ा रहा है।गोस्वामी जी के अनुपस्थिति में यह सम्मान छत्तीसगढ़ के विदुषी साहित्यकार डॉक्टर गीता शर्मा ने लिया।