जन्म दिवस विशेष-इंद्रावती अवार्ड से सम्मानित वैद्यराज दशरू राम देवांगन जड़ी बूटियों से ईलाज कर हजारों लोगों की ज़िन्दगी रौशन कर रहे हैं

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिला मुख्यालय से लगा हुआ,महज 04 किमी दूर ग्राम भीरागांव ब | जो कि वैद्यराज श्री दशरू राम देवांगन जी का गांव है | हर रविवार को सुबह से लोगों सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं | वो पीलिया,बेमची,मिर्गी व गंजापन की दवा के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों का जड़ी बूटियों की दवा देकर लोगों को स्वास्थ्य सलाह देते हैं | आज बस्तर संभाग के अलावा छत्तीसगढ़ व कई पड़ोसी राज्यों से भी लोग दवा लेने के लिए आते हैं और ठीक हो जाते हैं | पेशे से किसान वैद्यराज श्री दसरू राम देवांगन के यहां पर सभी इलाज नि:शुल्क होता है | वे कहते हैं कि पिछले 45-50 साल से वे इलाज करते आ रहे हैं | हर रविवार का दिन लोगों की सेवा के लिए निर्धारित किया है और सभी लोग रविवार को ही दवा लेने के लिए आते हैं |

देश की अग्रणी जैविक कृषि को प्रोत्साहित करने वाली संस्था संपदा और नामी साहित्यिक संस्था छत्तीसगढ़ हिन्दी साहित्य परिषद् कोंडागांव ने वर्ष 2017 में उनके परंपरागत तकनीकी से इलाज के विशिष्ट योगदान के लिए बस्तर कमिश्नर के हाथों प्रतिष्ठित सम्मान “इंद्रावती अवार्ड-2020” से अलंकृत किया है |

आज उनके जन्मदिन पर सत्यदर्शन चैनल उन हजारों लोगों की ओर से बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है और उम्मीद करता है कि भविष्य में भी इसी तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे |


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles