
जब पूरी मेहनत के साथ कुछ अलग करने की ठान लो तो दुनिया की कोई चीज उसे नहीं रोक सकती है…छात्रा ने चावल के दानों पर लिखी पूरी भगवद् गीता, कुछ ऐसे किया कमाल
कभी चावल के दाने पर नाम लिखवाया है? अगर हां, तो आप जानते हैं कि यह काम कितना मुश्किल है। क्योंकि चावल का दाना कोई कॉपी का पन्ना तो होता नहीं है जिस पर आसानी से लिख सकें। एक दाने के लिखने के लिए अभ्यास के साथ सांसों पर कंट्रोल और फोकस की जरूरत होती है। हैदराबाद की लॉ स्टूडेंट रामागिरी स्वरिका ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि लोग उनके मुरीद हो गए हैं। जी हां, उन्होंने 150 घंटे में चावल के 4042 दानों पर पूरी ‘भगवत गीता’ लिख डाली है।
https://twitter.com/ANI/status/1318307583258578944?s=19
रमागिरी ने कहा, ‘मैंने चावल के 4042 दानों पर भगवद गीता लिखी है, जिसे पूरा करने में उन्हें 150 घंटे लगे। मैं माइक्रो आर्ट बनाने के लिए अलग-अलग तरह की चीजों पर काम करती हूं।’ वो मिल्क आर्ट, पेपर कार्विंग आदि के अलावा तिल के बीजों पर भी ड्राइंग करती हैं। बीते दिनों उन्होंने हेयर स्ट्रैंड्स पर संविधान की प्रस्तावना लिखी थी, जिसके लिए उन्हें तेलंगाना के गवर्नर तमिलिसाई साउंडराजन ने सम्मानित भी किया गया।’
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला के लिए मशहूर होने के बाद स्वारिका की ख्वाहिश है कि अब वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना और देश का नाम रोशन करें। बता दें, सोशल मीडिया पर उनके आर्ट की खूब तारीफ हो रही है। साथ ही, लोग हैरान है कि आखिर उन्होंने यह कैसे कर लिया?