बस्तर सुईं धागा टीम का नामांकन उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (NACHA) ने स्वीकार किया…बीहड़ जंगल में युवतियों द्वारा आर्थिक समृद्धि मुहिम की अनोखी शुरुआत

छत्तीसगढ़ बस्तर के कोंडागांव जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर बसा ग्राम पंचायत चौड़ंग जहां पर ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों ने कुछ अभिनव पहल किया है | जिससे सकारात्मक परिवर्तन सामने आ रहे हैं | हालिया यहाँ स्वंय के संसाधन से स्थापित टीम सुई धागा का नामांकन NACHA AMERICA के द्वारा स्वीकार कर लिया गया है | विदित हो कि टीम सुई धागा ग्राम पंचायत चौड़ंग की योजना नवा उजर के अन्तर्गत ग्रामीण युवक युवतियों के स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित पायलट प्रोजेक्ट है |

जहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधि,कर्मचारियों व दानदातओं के सहयोग से सिलाई सेंटर स्थापित किया गया है | सेंटर की युवतियां सिलाई के अतिरिक्त विभिन्न खेलकूद,बौद्धिक व जैविक कृषि के साथ समाजपयोगी कार्यों में लगे हैं | इनके इन्ही कार्यों को देखते हुए ग्राम पंचायत के सचिव व नवाचारी खोजी लेखक विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर ने इन्हें NACHA AMERICA के 20 वें छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर होने वाले एचीवमेंट अवार्ड के लिए नामांकन प्रेषित किया है जिसे NACHA AMERICA द्वारा स्वीकार कर लिया है |

पुरस्कार की घोषणा चयन समिति के चयन आधार 2 नवंबर 2020 को घोषणा की जायेगी | बस्तर जैसे दूरस्थ अंचल के युवतियों का इस तरह से आयोजन में सम्मिलित होना गौरव की बात है | इनके द्वारा कोविड 19 के इस दौर में मास्क व अन्य अत्यावश्यक समाजपयोगी कार्य गुमनाम होकर किये जाते रहे हैं | यहां ग्राम पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि सक्रिय होकर सहयोग कर रहे हैं |


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles