कोरोना को हराने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ जुटा हर वर्ग

राजनांदगांव। कोरोना को हराने की दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ शहर में 5 अक्टूबर को होने वाले मेगा जांच शिविर में सहयोग करने के लिए हर वर्ग के लोग सामने आ रहे हैं। सामाजिक संगठनों की ओर से सैंपलिंग कराने की व्यवस्था और पॉजिटिव आने वाले मरीजों के लिए भोजन, नाश्ता सहित अन्य जरूरी सामानों की भी व्यवस्था की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम प्रशासन की ओर से होने वाले इस शिविर का डोर-टू-डोर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है एवं लोगों को पंपलेट बांटकर सैंपल देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

शहर के 51 वार्डों में लगभग 35 जगहों पर सैंपलिंग की सुविधा दी जाएगी, जहां एंटीजन सैंपल जांच की जाएगी। शिविर का आयोजन 5 अक्टूबर को सुबह साढ़े 9 से शाम 6 बजे तक होगा। प्रशासन ने हर हाल में कम से कम पांच हजार लोगों का एक ही दिन में सैंपल लेने का लक्ष्य तय किया है। जांच रिपोर्ट भी जल्द सामने आ जाएगी। इससे निगेटिव और पॉजिटिव दोनों लोगों का शीघ्र ही पता चल जाएगा। इस पूरे अभियान में जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ ही सामाजिक संगठनों की भी अहम भूमिका है जो कि मदद के लिए सामने आएं हैं।

विशेष शिविर में अभिलेख वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से एक सैंपलिंग सेंटर के कर्मचारियों को भोजन और नाश्ता दिया जाएगा एवं मास्क का भी वितरण किया जाएगा। वहीं महाजन बाड़ी में भर्ती किए जाने वाले मरीजों को 10 दिन तक निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे। इसी तरह श्री माहेश्वरी पंचायत, जिला साहू संघ, चेंबर ऑफ कामर्स, सकल जैन श्री संघ, पूज्य सिंधी पंचायत व विभिन्न संस्थाओं द्वारा सक्रिय सहभागिता के साथ कार्य किया जा रहा है।

राजनांदगांव प्रेस क्लब की ओर से पंपलेट का वितरण कराया जा रहा है। श्री शांति विजय सेवा समिति द्वारा अभियान में लगे स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए नाश्ता, चाय, भोजन, सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। समिति के पदाधिकारी भावेश बैद ने बताया कि इस अभियान में हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है ताकि कोरोना संक्रमण को खत्म कर सकें। भावेश ने कहा कि इलाज से बेहतर है रोकथाम, बाहर से बेहतर है घर, वैंटिलेटर से बेहतर है मास्क और मौत से बेहतर है जांच।

अग्रवाल सभा के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने बताया कि समाज की ओर से 100 पीपीई किट के साथ ही फेस शील्ड दिया जाएगा। साथ ही 5,000 मास्क भी उपलब्ध कराए जाएंगे। सभी 51 वार्ड के पार्षदों ने सर्दी, खांसी, बुखार सहित अन्य बीमारी से जूझ रहे लोगों को सैंपलिंग सेंटर तक लाने संकल्प लिया है। पार्षदों की ओर से वार्ड स्तर पर मेगा शिविर को लेकर प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया गया है। पार्षदों की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से भी वार्ड के लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

इस संबंध में सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया, शिविर में कम से कम 5,000 सैंपल लेने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन हमारी कोशिश यह रहेगी कि इससे भी अधिक लोगों का सैंपल लिया जा सके। इस अभियान में हर वर्ग की भागीदारी सामने आ रही है। जिला प्रशासन की इस पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैयारी में जुट गई है। कोरोना जांच के लिए व्यवस्था पूरी कर ली गई है।

*ऐसे में ही टूटेगी संक्रमण की चेन
पार्षदों की मौजूदगी में हुई बैठक में महापौर हेमा देशमुख ने कहा जनसहयोग और जागरूकता से ही संक्रमण की चेन तोड़ी जा सकती है। उन्होंने पार्षदों से इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करने अपील की। महापौर ने कहा मॉस्क लगाने के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई के साथ करें व कोरोना को मात दें।

*कोरोना भगाएंगे, तभी साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे
शिविर का उद्देश्य कोरोना के संक्रमण को रोकना है। जिसके लिए प्रशासन की ओर से कोरोना भगाएंगे तभी साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे का नारा प्रचारित कर लोगों को कोरोना जांच के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर के लिए शहर में 35 जगहों को चिंहित भी कर लिया गया है, जहां लोगों की कोरोना जांच की जाएगी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles