देश विदेश में बस्तर की पहचान बन चुकी कोविड-19 सहित 16 असाध्य बीमारियों से लड़ने में मददगार मां दंतेश्वरी हर्बल समूह की प्रसिद्ध “हर्बल चाय”और मूसली के कैप्सूल…जिला उद्योग के उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण

“मां दंतेश्वरी हर्बल प्रसंस्करण” इकाई का जिला उद्योग के उच्च अधिकारियों ने किया निरीक्षण
विशेष रुप से हर्बल चाय ,सफेद मुसली कैप्सूल, तथा स्टीविया की पत्तियों से जीरो कैलोरी वाली अनूठी शक्कर के निर्माण के  संयंत्रों का किया निरीक्षण
यही बन रहा है स्वास्थ्य मंत्रालय आयुष भारत सरकार द्वारा कोरोना से लड़ने में मददगार “हर्बल क्वाथ”
यहीं बनती है,देश विदेश में बस्तर की पहचान बन चुकी कोविड-19  सहित 16 असाध्य बीमारियों से लड़ने में मददगार मां दंतेश्वरी हर्बल समूह की प्रसिद्ध “हर्बल चाय”और मूसली के कैप्सूल

जिला उद्योग कार्यालय कोंडागांव के उच्चाधिकारियों  की टीम में शामिल श्री टोप्पो,नम्रता एल्मा आदि ने कोंडागांव के गांधीनगर वार्ड स्थित मां दंतेश्वरी हर्बल प्रसंस्करण इकाई का दल बल सहित निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी से लड़ने में मदद देने वाली तथा शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले इम्यूनिटी पावर बढ़ाने वाली भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के ‘आयुष’ विभाग द्वारा अनुमोदित जड़ी बूटियों का कार्य अर्थात हर्बल क्वाथ इसी प्रसंस्करण इकाई में बनाया जा रहा है जिसे हाल में ही बनाने का लाइसेंस प्राप्त हुआ है शीघ्र ही यह उत्पाद छत्तीसगढ़ तथा देश के  नागरिकों को कोरोना लड़ने में प्रभावी मदद देगा।

उन्होंने देश की पहली  मूसली छिलाई और सुखाई करने वाली प्रोसेसिंग यूनिट की इकाई की कार्यविधि को देखा तथा समझा तथा भारत सरकार के सीएसआईआर के तकनीकी मार्गदर्शन में लगने वाले स्टीविया के पत्तो से कड़वाहट रहित स्टीविया शक्कर बनाने की कारखाने के संयंत्र की क्रिया विधि में भी रुचि ली, यह संयंत्र अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुआ है, शीघ्र ही उसके शुरू होने की संभावना है । यहां पर बन रहे सफेद मूसली के और हल्दी के जैविक कैप्सूल के प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया।  संयंत्र में जल संरक्षण हेतु बनाए गए सोख्ता का निरीक्षण किया गया तथा वॉटर रीसाइकलिंग इकाई की भी जांच की गई। अंत में उन्हें मां दंतेश्वरी हर्बल समूह के डायरेक्टर अनुराग त्रिपाठी तथा प्रबंधक बलाई चक्रवर्ती के द्वारा, इस समूह की देश विदेश में लोकप्रिय तथा कोरोनावायरस से लड़ने में मददगार,सर्दी खांसी, बुखार में तुरंत राहत देने वाली और डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, ह्रदय रोग , कब्ज, गैस सहित 16 असाध्य मानी जाने वाली बीमारियों से बचाव में कारगर साबित होने  वाली शत प्रतिशत शुद्ध जैविक तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणिक हर्बल चाय भी आजमाने  हेतु सादर दी  गई।

मां दंतेश्वरी हर्बल समूह कोंडागांव बस्तर छत्तीसगढ़,
mdhorganic@gmail.com
www.mdhherbals.com
07786-252506


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles