शिक्षिका अर्चना शर्मा की ज़िंदगी न सिर्फ बहुत कुछ सिखाती है बल्कि प्रेरणा भी देती है…ब्राज़ील से मिला डॉक्टरेट की उपाधि…यह सब हासिल करने का उनका सफर बहुत प्रेरणात्मक रहा हैं

कहते है कि एक बार अगर आपने कुछ ठान लिया तो आधी जीत तो उसी समय हो जाती है। बस जरूरी है कि मन में ढृढ संकल्प होना चाहिए। शिक्षिका अर्चना शर्मा की ज़िंदगी न सिर्फ बहुत कुछ सिखाती है बल्कि प्रेरणा भी देती है। हाल ही में अर्चना शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया।लेकिन यह सब हासिल करने का उनका सफर बहुत प्रेरणात्मक रहा हैं।

जांजगीर अकलतरा के प्राथमिक शाला खिसोरा की शिक्षिका अर्चना शर्मा को विश्व के विख्यात देश ब्राजील इंटरनेशनल कॉउंसिल कोनिपा और आईटीएमयूटी इंस्टीट्यूट से शिक्षा में डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। ब्राजील अंतर्राष्टीय परिषद कोनिपा सरकारी सेवाओं का प्रतिनिधित्व करता है, अटॉर्नी जनरल ब्राजील के धार्मिक संस्थानों (चर्च) को भी विनियमित करते हैं। ब्राजील के संघीय सरकार के मंत्रालय में चर्च के मंत्री को प्रशिक्षण देते हैं। ब्राजील सरकार के पादरी ऑर्डन मंत्रालय द्वारा भी नियंत्रित हैं।

ब्राजील राष्ट्र में शांति और मानव अधिकार न्याय देते हैं। आपको डॉक्टरेट की डिग्री के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों और पारंपरिक पृष्ठभूमि की योग्यता के आधार पर आपको इस सम्मान अनुसार लायक पाया गया है। ये कथन है, चांसलर – प्रो डॉ देवव्रत सरकार (अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधित्वकर्ता और कुलाधिपति) – कॉनिपा और आईटीएमयूटी संस्थान का जिन्होंने डॉ अर्चना शर्मा को बहुत बड़ा सम्मान दिया।

अर्चना शर्मा को यह उपाधि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किये गए नवाचार एवं बालिका शिक्षा पर किये गए कार्यों के लिए प्रदान किया गया है।

डॉ अर्चना कहती हैं इसके लिए चांसलर – प्रो डॉ देवव्रत सरकार व प्रिंसिपल, विदेव तेजस्विनी नींव के प्रमुख संस्थापक अध्यक्ष दिप्ती भदोरिया जी का ताउम्र ऋणी रहूँगी।

अर्चना शर्मा मानती हैं कि उनके कैरियर को विशेष पहचान देने में भगवान, मेरे परिवार, प्रद्युम्न शर्मा गोपेश साहू प्रख्यात शिक्षाविद मनोज लाकरा डॉ अजय बल्हारा, नैशनल प्रेसीडेंट नेशनल ह्युमन वेल फेयर काउंसिल गुंजन मेहता, डॉ. कोमल शुक्ला, हरि अग्रवाल डॉ सोडान सिंह तरार अफ्रीका, ओम वर्मा फाउंडर सत्यमेव जयते अमेरिका, राजेंद्र राठौड़ का अतुलनीय योगदान है नहीं तो आलोचनाओं के बीच आगे बढ़ना बेहद मुश्किल होता है।

इस सफलता के अवसर पर डाॅ. अर्चना शर्मा को माता- पिता , पति संजय शर्मा बीईओ श्री वेंकटरमन पाटले , एबीईओ रत्नमाला सिंह , स्वाति राठौर, विकासखंड समन्वयक शैलेंद्र सिंह संकुल समन्वक जयंत सिंह क्षत्रिय , आदित्यनारायण पांडेय , छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह , जिला सचिव बोधी राम साहू विनोद चौबे श्रवण कुमार यादव , फिरोजा खान , निहारिका पांडेय, अरविंद गुप्ता, सुनीता साहू प्रतिभा त्रिपाठी, विद्या कौशिक, अभिमन्यु, उमेश कुमार, मोहम्मद नासिर, सहित सभी शुभचिंतको ने बधाई दी।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles