जनसंपर्क अधिकारी श्री कश्यप एवं श्री चन्द्रेश ठाकुर कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संभाग मुख्यालय जगदलपुर (बस्तर) में आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी श्री चन्द्रशेखर कश्यप एवं श्री चन्द्रेश ठाकुर को कोरोना वाॅरियर्स के रूप में सम्मानित किया है। इस अवसर पर संभाग आयुक्त बस्तर श्री अमृत कुमार खलखो, पुलिस महानिरीक्षक श्री पी. सुन्दर राज, कलेक्टर श्री रजत बंसल, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा सहित गणमान्यजन उपस्थित थे। बस्तर जिला प्रशासन द्वारा इन दोनो अधिकारियों को वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु आम जनता तक इसके बचाव तथा रोकथाम के उपायों के संबंध में प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से नियमित रूप से प्रचार-प्रसार कर आम जनता को जागरूक कर इसके रोकथाम में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने के लिए कोरोना वाॅरियर्स के रूप में चयनित किया गया है। उनके इस उल्लेखनीय कार्य के लिए मंत्री डाॅ. टेकाम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन दोनो अधिकारियों को प्रशस्ति प्रत्र देकर सम्मानित किया है। इनके इस उपलब्धि पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा ईष्ट मित्रों एवं शुभचिंतकों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles