
आदिवासियों के हेल्थ से जुड़ी जानकारी अब ऑनलाइन…सरकार ने लान्च किया प्लेटफॉर्म
नई दिल्ली, पीटीआई। विश्व आदिवासी दिवस के कुछ दिन बाद केंद्र सरकार ने आदिवासीयों की हेल्थ से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। सरकार ने सोमवार को देश की आदिवासी आबादी के बारे में हेल्थ और न्यूट्रीशन से संबंधित व्यापक जानकारी युक्त पहला ऑनलाइन मंच शुरू किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह अनुसूचित जनजाति के लिए साक्ष्य-आधारित नीतियां बनाने में मदद करेगा।
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि यह पोर्टल मौजूदा जानकारी और साक्ष्य-आधारित नीतियो के आधार पर जनजातीय आबादी के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में समग्र सुधार करेगा। मंत्रालय ने बताया कि पोर्टल विभिन्न स्त्रोतों के द्वारा 177 उच्च प्राथमिकता वाले आदिवासी जिलों का डाटा प्रस्तुत करेगा। इसके लिए नेशनल फैमिली हेल्श सर्वे (NFHS), हेल्थ मैनेजमेंट इनफोर्मेशन सिस्टम ऑफ द हेल्थ मिनिस्ट्री और अन्य सरकारी डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाएगा।
एक अधिकारी ने कहा, “इन जिलों में साक्षरता दर, गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की संख्या, लिंगानुपात, महिला साक्षरता, महिला कार्य सहभागिता दर, स्वास्थ्य केंद्र आदि से संबंधित आंकड़े डैशबोर्ड पर उपलब्ध हैं।”
जनजातीय समूहों के बीच मातृ मृत्यु दर और कुपोषण की दर अधिक है। इसके अलावा, मलेरिया, तपेदिक और अन्य संचारी रोगों की व्यापकता है। आदिवासी समुदायों के लिए विशिष्ट डेटा की अनुपस्थिति समग्र जनजातीय स्वास्थ्य और पोषण परिदृश्य में सुधार के सरकार के प्रयासों को बाधित करती है।