
तमसो मा ज्योतिर्गमय…असंख्य दीपों से जगमगा उठी पूरा भारत
5 अगस्त 2020 का इंतज़ार कई लोग लम्बे समय से कर रहे थे. ये तारीख़ हमेशा के लिए भारतीय इतिहास का हिस्सा बन जाएगी. इसी दिन से अयोध्या में राम मंदिर बनने की शुरुआत होगी. कई शताब्दियों के इस इंतज़ार का आज अंत हुआ और अयोध्या के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय की शुरुआत हुई.” ये शब्द थे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के, जो राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या पहुंचे थे.
छत्तीसगढ़,मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र समेत पूरे भारतवर्ष में दीपावली जैसा माहौल रहा है। कल शाम से ही जगमग हो उठा देश,आज रात तक प्रकाशमय हो गया है। इसका जश्न अयोध्या तक सीमित नहीं रहा. भारत सहित दुनिया भर में राम भक्त इस पल की ख़ुशी मना रहे थे।