
सराहनीय पहल…पिथौरा विकासखण्ड के ग्रीन पंचायत सपोस में शिक्षक लाउडस्पीकर के माध्यम कराएंगे अध्यापन कार्य…इस पहल में ग्रामवासियों व जनप्रतिनिधियों का मिल रहा सहयोग…
सपोस(पिथौरा):- एक ओर देश कोरोना कोविड 19 वैश्विक महामारी समस्या से ग्रसित है।जिसके कारण अर्थब्यवस्था ,स्वास्थ और शिक्षा पर इसका विपरीत असर भी पड़ रहा है।इसको पटरी पर लाने के लिए राज्य सरकारें अपने स्तर पर प्रयास भी कर रही है।महासमुन्द जिले के पिथौरा विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सपोस ,जिसे ग्रीन पंचायत सपोस के नाम से जाना जाता है वह आज किसी के परिचय का मोहताज नही।
ग्रामवासी राष्ट्र गान के समय सम्मानपूर्वक खड़े होकर देश भक्ति की भावना का परिचय देते हैं,इसके लिए गलियों में लाउडस्पीकर की ब्यवस्था भी की गई है।गांव के विकास में ग्रामवासियों और खासकर के युवाओं का विशेष योगदान रहता है।वर्तमान समय अनुकूल नही होने से स्कूल नही खुल पाने के कारण बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर भी पड़ रहा है।
ग्रीन पंचायत सपोस गबोद में लगे लाउडस्पीकर के माध्यम से शिक्षकों के द्वारा बच्चों को अपने अपने सुविधानुसार मास्क के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमो को पालन करवाते हुए जनप्रतिनिधियों की पहल पर विकासखण्ड श्रोत समन्यवयक श्री एफ.ए.नन्द ,सरपंच प्रतिनिधि व शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष किशोर चंद बघेल ,संकुल समन्वयक खिरेश्वर प्रधान एंव शिक्षकों की उपस्थिति में इस पहल की शुरुवात की गई।
विकासखण्ड श्रोत समन्वयक श्री एफ ए नन्द ने सभी शिक्षकों ,पालकों व ग्रामीण जनों से अपील करते हुए कहा है कि इस पहल को सफल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दें,ताकि बच्चों का बौद्धिक व शैक्षणिक स्तर बना रहे।इस अवसर पर सपोस गबोद विद्यालय के प्रधान पाठक श्री रविशंकर बंजारा, तरुवर कोसरिया ,नरेंद्र बोरे उपस्थित थे।ग्रीन सपोस गबोद के इस पहल में में पुरुषोत्तम धृतलहरे,अश्विनी विशाल,धुबई साहू भागीरथी यादव ,संतोष सिंह ठाकुर, डोलामणि यादव ,दामिनी अग्रवाल,किशोर यादव,टीकम डड़सेना संजय अग्रवाल चंद्रशेखर,बिंदु ठाकुर ,प्रेम विशाल , जीवनदाता व गांव के प्रबुद्ध जनों का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सराहनीय योगदान रहा है।