डॉ.दीनदयाल साहू का फेसबुक पर लाइव प्रसारण….डॉ.दीनदयाल साहू छत्तीसगढ़ साहित्य के ऐसे अनूठे कलमकार हैं, जिनकी कहानियों कविताओं उपन्यासों का कोई जोड़ नहीं…

छत्तीसगढ़ साहित्य में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले साहित्यकार डॉ.दीनदयाल साहू का 31 जुलाई को फेसबुक लाइव प्रसारण होगा।इस दिवस संगीतमय काव्य की प्रस्तुति देंगे।ज्ञात हो कि डॉ.दीनदयाल साहू छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से है वर्तमान में हरिभूमि चौपाल के संपादक के रूप में पदस्थ है।उन्होंने बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ़ी व हिन्दी गीत,गजल,भजन व कविताओं की प्रस्तुति दी जाएगी।

डॉ.दीनदयाल साहू छत्तीसगढ़ साहित्य के ऐसे अनूठे कलमकार हैं, जिनकी कहानियों,कविताओं,उपन्यासों का कोई जोड़ नहीं.वह एक साथ गांव के भी हैं,तो शहर के भी.पुरातन भी हैं तो आधुनिक भी।हिंदी व छत्तीसगढ़ी जानने वाला शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो, जिसने डॉ.दीनदयाल साहू का नाम न सुना हो।उन्होंने नवीन साहित्यकारों के लिए “सिरजन”मंच तैयार किया है।जिसमे नवोदित साहित्यकारों को मंच दिया जाता है।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles