Real heroes…शिक्षा से बदलाव की एक नेक पहल…पुलिस वाले की कहानी,ड्यूटी पूरी करने के बाद एक ग़रीब बच्चे को रोज़ पढ़ाने जाते हैं ताकि वो अपने सपने पूरे कर सके…

आमतौर पर पुलिस की छवि कठोर सी होती है. मगर इसी कठोर छवि वाली पुलिस की एक बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर सामने आई है. ये कहानी है मध्य प्रदेश के एक पुलिस वाले की,जो ड्यूटी पूरी करने के बाद एक ग़रीब बच्चे को रोज़ पढ़ाने जाते हैं ताकि वो अपने सपने पूरे कर सके.

ANI की रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के SHO विनोद दीक्षित हर दिन राज नाम के एक गरीब बच्चे को पढ़ाने आते हैं. इस बच्चे से विनोद की मुलाकात पेट्रोलिंग के दौरान हुई थी. उस समय बच्चे ने उनसे कहा कि वो एक पुलिसवाला बनाना चाहता है लेकिन ट्यूशन फ़ीस नहीं दे सकता. इसके बाद विनोद ने उसे इंग्लिश पढ़ाने का ज़िम्मा लिया.

विनोद हर दिन अपनी ड्यूटी ख़त्म करके राज के पास जाते हैं और उसे पढ़ाते हैं. राज आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उसके पिता टिफ़िन सेंटर से ही अपने अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. ऐसे में उनके लिए बच्चों की ट्यूशन फीस भरना बहुत मुश्किल है. ऊपर से लॉकडाउन के चलते पिछले चार महीने से उनका सेंटर बंद पड़ा है. राज के पास पढ़ने के लिए कोई स्थिर जगह भी नहीं है, जिसके चलते वो कभी एटीएम के सामने, तो कभी पुलिस कार के सामने ही बैठकर पढ़ता है.

हमारे समाज मे ऐसे कई वाक्या आते रहते है माना हम हजारो लोगो की जिंदगी नही बदल सकते है लेकिन एक की जिंदगी बदलाव बहुत मायने रखती है।जिंदगी मिला है किसी के मुस्कुराहट का वजह बनने से खुदा की इबादत से कम नही है।सत्यदर्शनलाइव विनोद दीक्षित के जज्बे को सलाम करता है,और यही कामना करता है कि भविष्य में भी ऐसी सेवा निरन्तर जारी रहे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles