positive story सेवा का जज्बा लिए युवाओं की अनोखी टोली….युवा मुक्तांजली सेवा संस्था…लावारिस शवो की अंतिम संस्कार के लिए कटिबद्ध

राजनांदगांव: महात्मा गांधी ने कहा था “अपने आपको खोजने का सबसे अच्छा तरीका है,अपने आपको दूसरे के सेवा में खो देना” यह बात को सच साबित किया है ,राजनांदगांव के युवाओं ने जिन्होंने पिछले 15 वर्षों से 1000 से भी अधिक लावारिस शवो को पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किए है।
विजेन्द्र यादव,अमित पाल, विजय राय, राज ठाकुर,मनोज साहू,राहुल यादव,दीपक यादव,केशव,हेमन्त यादव,भारत,संजू यादव,भावेश,महेश,भानु,जुगनू की युवा टीम किसी भी मौषम के परवाह किए बगैर निःस्वार्थ सेवा में सालों से लगे हुए है…तत्काल सूचना मिलते ही यह टीम सक्रिय हो जाती है।
एक तरफ हमारा संविधान आम आदमी को सम्मान के साथ जीने का अधिकार देती है ,उसी प्रकार जिसका कोई नही है ऐसे लावारिश शवो के सद्गति के लिए भी सम्मान हमारे दिल मे होनी चाहिए…शासन को ऐसे स्वयंसेवी संघठनो को जरूरी संसाधन मुहैया कराना चाहिए ।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles