मां को देख सके, इसलिए रोज चढ़ा अस्पताल की खिड़की पर…बेटे ने कहा उनके आखिरी पलों में,मैं बेबस होकर आईसीयू की खिड़की के बाहर बैठा बस उन्हें निहारता रहता था…

कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है। लेकिन इस दूरी को एक कोरोना पेशेंट और उसका परिवार बखूबी समझ सकता है। मामला सोशल मीडिया से है, जहां एक बेटे की तस्वीर वायरल हो रही है। ट्विटर यूजर @mhdksafa ने यह तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कोविड 19 से संक्रमित एक फिलिस्तीनी महिला अस्पताल में भर्ती थी, जिन्हें देखने की खातिर उनका बेटा हर रात उनके कमरे (अस्पताल) की खिड़की पर चढ़कर बैठता था।’ ट्वीट वायरल हो चुका है, जिसे आर्टिकल लिखे जाने तक 53 हजार से अधिक री-ट्वीट और 132 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

https://twitter.com/mhdksafa/status/1284549287863627776?s=20

फिलिस्तीन के Beit Awa के 30 वर्षीय Jihad Al-Suwaiti की 73 वर्षीय मां (Rasmi Suwaiti) कोरोना से पॉजिटिव थीं। उनका हेब्रन स्टेट हॉस्पिटल के आईसीयू वॉर्ड में इलाज चल रहा था। Jihad के पास मां से आखिरी मुलाकात का कोई जरिया नहीं था। ऐसे में वो रोज रात अस्पताल की इमारत पर चढ़कर मां के कमरे की खिड़की से उन्हें देखते थे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जब Jihad की मां कोरोना से संक्रमित हुईं तो वह ल्यूकेमिया से भी पीड़ित थीं। उन्हें हेब्रन स्टेट हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया, जहां पांच दिनों तक उनका इलाज चला। लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। गुरुवार रात उन्होंने अपनी आखिरी सांसें ली थीं।

‘मैं बेबस होकर बस उन्हें देख रहा था’
Jihad ने लोकल मीडिया से कहा, ‘उनके आखिरी पलों में, मैं बेबस होकर आईसीयू की खिड़की के बाहर बैठा बस उन्हें निहारता रहता था।’ बताया गया कि Jihad, मां के सबसे करीब थे। दरअसल, 15 साल पहले उन्होंने अपने पिता को खोया था और अब मां भी उन्हें छोड़कर चली गईं।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles