
अब हर शहर के छात्र उठा सकते हैं बेहतर कोचिंग का लाभ,KEY TO SUCCESS NET ACADEMY के ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम से
साल 2020 में जहाँ कोरोना के आतंक ने पूरी दुनिया में गंभीर तबाही मचा दी है वहीं पूरे देश में लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस वजह से न केवल राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उथल-पुथल बढ़ रही है, बल्कि यह शिक्षा क्षेत्र में भी छात्र और उनके भविष्य को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में जो छात्र NTA NET और अन्य प्रतियोगी और छात्रवृत्ति परीक्षाओं के लिए कोचिंग ले रहे थे,उनके सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गयी है क्योंकि इस महामारी के कारण कोचिंग सेंटर्स में पढ़ाई करने जाना काफी हद तक असुरक्षित है। ऐसे में अभिभावक भी अपने बच्चों की ज़िन्दगी और भविष्य के बीच फंसे हुए हैं। यही कारण था कि key to success net academy ने अभिभावकों और छात्रों की समस्याओं को समझते हुए अपनी लाइव ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया और साथ ही इस फैसले पर विजय भी प्राप्त की।
Online classes
1.Assistant forest conservator and forest Ranger( सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल)
2. Physics CSIR NET
3. Life sciences CSIR NET
4. Commerce UGC NET
5. Management ugc NET
6. History UGC NET and CG PSC Assistant Professer
7. Common paper 1 NTA NET
8. Botany CG PSC Assistant Professer
छात्रों के भविष्य की ओर एक बेहतर कदम-
key to success net academy एक प्रमुख कोचिंग संस्थान है जो निरंतर समय के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाता रहता है। इसके साथ ही विभिन्न कोचिंग और शिक्षा के क्षेत्र में होनी वाली समस्याओं का समाधान लेकर आता है। आपको बता दें कि key to success net academy द्वारा ये लाइव ऑनलाइन क्लासेस कोरोना काल के आरम्भ के कुछ दिनों से ही शुरू कर दी गयी थी। जिससे NTA NET, सहायक वन संरक्षक,वन क्षेत्रपाल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो और वो अपनी परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से कर पाएं।
ऑनलाइन क्लास की सहज प्रक्रिया-
इन ऑनलाइन क्लासेस की प्रक्रिया बहुत ही सरल है,जिन छात्रों को पहले से ही NET ऑफ़लाइन क्लासेस में पढाया जा रहा रहा था, उन्हें बिना किसी परेशानी के ऑनलाइन क्लास की सुविधा दी गयी। यह पूरा छात्रों के लिए बहुत ही सहज और सरल था।
key to success net academy हर जरुरत में है छात्रों के साथ-
इस परिस्थिति को समझते हुए key to success द्वारा लाइव ऑनलाइन क्लासेस प्रोग्राम की शुरुआत की गयी है। जिससे इन क्लासेज का फायदा उन छात्रों को भी मिल सके, जो कोरोना के चलते कोचिंग बीच में ही छोड़ कर अपने- अपने शहर को लौट गए हैं।key to success के इस कदम से न केवल छात्रों को बेहतर कोचिंग की सुविधा मिली है बल्कि उन अभिभावकों को भी सुकून मिला है जिनके बच्चे कोचिंग और उच्च स्तरीय शिक्षा के लिए अपने शहर से बाहर जाते थे।
क्लास की सुविधा कभी भी कहीं भी-
आज भी कई छोटे शहरों के छात्र अपनी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर कोचिंग संस्थान से वंचित रह जाते हैं और key to success net academy जैसे इंस्टिट्यूट में पढने को तरसते हैं। लेकिन कई छात्र शहर में केंद्र की अनुपलब्धता के कारण ऐसा करने में असमर्थ हैं। इन सभी कारणों को ध्यान में रखते हुए और उन छात्रों की आवश्यकता पर ध्यान देते हुए KTS academy ने अपना लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम लॉन्च किया। जिसका एकमात्र लक्ष्य हर उस छात्र तक पहुंचना है जो UGC/CSIR NET के लिए इच्छुक है या अन्य प्रतियोगी / छात्रवृत्ति परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं।
आइए जानें key to success net academy के लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम के बारे में-
सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए key to success ने पहले ही लाइव ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम की शुरुआत कर दी थी। जिससे छात्र बिना किसी रुकावट के हर विपरीत परिस्थिति में अपनी तैयारी जारी रख सकें। भारत में NET तैयारी के लिए सबसे अग्रणी संस्थानों में से एक academy छात्रों को ऑनलाइन क्लासरूम सुविधा के साथ ऑनलाइन टेस्ट की सुविधा भी देता है।आपको बता दें कि ऑनलाइन क्लास में छात्रों को बिल्कुल वास्तविक क्लासरूम जैसा ही अनुभव दिया जा रहा है।
वर्षों के विशाल अनुभव के साथ अकादमी द्वारा उत्कृष्ट ई- लर्निंग सामग्री प्रदान की जाती है। इन लाइव ऑनलाइन क्लासेस की एक और प्रमुख विशेषता यह है कि यहाँ छात्रों को ई-नोट्स, ई-असाइनमेंट, ई-क्विज़, ई-प्रश्न बैंकों , और ई-नोट्स की सुविधा मिलती है। यदि किसी कारणवश कोई आनलाइन क्लास छूट जाये तो उनको कक्षा की रिकार्डिंग प्रदान की जाती है। इसकी सहायता से छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर पाते हैं। इसके साथ ही यहाँ रिसर्च और मूल अध्ययन की सभी सामग्रियाँ कम फ़ीस में छात्रों को उपलब्ध कराई जाती हैं।
इस सभी कारणों और सुविधाओं को देकर ये कहना गलत नहीं होगा कि NETआदि की तैयारी के लिए देश का सबसे अच्छे कोचिंग संस्थानों में से एक है। हाल ही में सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल की नयी आनलाइन कक्षा की शुरुआत हुई है,तो अगर आप भी अकादमी की इन ऑनलाइन क्लासरूम प्रोग्राम का लाभ उठाना चाहते हैं या इससे जुडी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी ऑनलाइन एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्टर करे।।।
For quary contact
7415119642
Key to success NET JRF Institute
DDU Nagar Raipur CG