
बदलाव की शुरुआत खुद से करनी है…इसे कहते है क्रिएटिविटी…ऐसा ऑटो आपने नही देखा होगा…इसमें वाईफाई,हैंड वॉश बेसिन,सैनिटाइजर और गमले के साथ-साथ गिले और सूखे कपड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन है…आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो…
ये ऐसा दौर है जब हर कोई अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है. सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन, इन्यूनिटी बूस्टर इन्हीं चीजों के बीच बात हो रही है. ट्रैवल करने से पहले कई तरह की सुरक्षा को लेकर लोग सोच रहे हैं. इन सबके बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस वायरस की चपेट में आज लगभग पूरी दुनिया आ गई है। इसके फैलने का सबसे बड़ा कारण यही है कि इसे लेकर अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं सामने आई हैं। इस महामारी से बचने के लिए केवल दो ही उपाय हैं। पहला सोशल डिस्टेंसिंग तो दूसरा हाथों को सैनिटाइज करना व बार-बार साबुन से साफ करना। इन सब को ध्यान में रखते हुए इस बीच एक ऑटो वाले (Autowaala) ने कोरोना से बचने के लिए एक नायाब तरीका निकाला है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
https://twitter.com/anandmahindra/status/1281498141733187585?s=19
सोशल मीडिया में जमकर हुई तारीफ
इस रिक्शे के फैन सभी लोग हो गए हैं। यह ऑटो रिक्शे का मालिक मुंबई का रहने वाला है। जिसका नाम नाम सत्यवान गीते है। इस ऑटो रिक्शा की खास बात यह है कि ऑटो वाले ने ऑटो में वॉश बेसिन लगा रखा है। वॉश बेसिन के साथ ही हैंडवॉश भी रखा गया है और ऑटो में पानी की बॉटल भी फिट की गई है। ऑटो में बैठने और उससे उतरने के समय यात्री से इसका इस्तेमाल करने के लिए भी कहा जाता है।
बना पहला होम सिस्टम ऑटो रिक्शा
इस रिक्शे को मुंबई का पहला होम सिस्टम ऑटो रिक्शा बताया जा रहा है।इस ऑटो वाले का वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑटो वाले की समझदारी को लेकर हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है। इस वीडियो को ट्विटर पेज पर @Autowaala के नाम पर एक ट्विटर पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ड्राइवर ने ऑटो में आर्टिफिशियल खास लगाए हैं। साथ ही अगल-बगल दो गमले भी लगाए हुए हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए ओचे की पिछली सीट पर वॉश बेसिन लगाई गई है, जबकि पानी की एक कैन फिट की गई है इस ऑटो वाले की समझदारी देखकर हर कोई इस फोटो में बैठने के लिए उतावला हो रहा है।