
कोरोना काल में प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले प्रदेश के बेरोजगारों की मदद के लिए आगे आई,”मां दंतेश्वरी हर्बल समूह”…काली मिर्च,सफेद मुसली, स्टीविया और दुर्लभ जड़ी बूटियों की जैविक खेती तथा अपनी कोरोना से लड़ने में मददगार अनूठी “हर्बल चाय” के लिए पूरे देश विदेश में मशहूर…
पिछले ढाई दशक से अपने तरह-तरह के नवाचारों, काली मिर्च सफेद मुसली तथा स्टीविया और सैकड़ों प्रकार की जड़ी बूटियों की जैविक खेती तथा अपनी कोरोना से लड़ने में मददगार अनूठी “हर्बल चाय” के लिए पूरे देश विदेश में मशहूर कोंडागांव के “मां दंतेश्वरी हर्बल समूह” (www.mdhherbals.com) ने प्रदेश के युवा बेरोजगारों को प्रतियोगी परीक्षाओं में मदद करने हेतु एक अनूठी पहल की है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा आने वाले दिनों में ACF-रेंजर परीक्षा 2020 हेतु पूरे प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इस प्रतियोगी परीक्षा में पूरे देश के बेरोजगार भाग लेंगे।
यह प्रतियोगिता काफी कठिन मानी जाती है। इस संबंध में “मां दंतेश्वरी हर्बल समूह “कोंडागांव छत्तीसगढ़ ने ,सीजी पीएससी द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ वन सेवा के तहत, ACF – रेंजर परीक्षा 2020 में भाग लेने वाले प्रदेश के दूर-दराज जिलों व गांवों में रहने वाले सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं (अभ्यर्थियों) को ” एडू जंक्शन पब्लिकेशन” द्वारा प्रकाशित पुस्तक ” छत्तीसगढ़ वन सेवा (प्रश्न पत्र -2) पुस्तक के क्रय में 50 % का अनुदान प्रदान करते हुए,इस पुस्तक को आधी कीमत पर उपलब्ध करा रही है।
इस संबंध में “मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म तथा रिसर्च सेंटर” संस्थान के संस्थापक डॉ. राजाराम त्रिपाठी जी ने बताया कि इस अनुदान के अंतर्गत पुस्तक का वास्तविक मूल्य : ₹ 350/+ 80/डाक व्यय कुल खर्चा= 430/* होता है,इसे मात्र 200 / रुपये में उनके घर तक भारतीय डाक के माध्यम से पहुंचाएगी। इस राशि में डाक शुल्क भी शामिल है,छात्रों को डाक शुल्क का भी भुगतान नहीं करना पड़ेगा।
डॉ त्रिपाठी जी ने बताया कि देश सहित पूरे प्रदेश में कोरोना प्रकोप की वजह से आवागमन के सार्वजनिक साधन नहीं होने व कई जिलों के लॉक डाउन की स्थिति की वजह से पुस्तकों की दुकानें भी समुचित रूप से नहीं खुल रही हैं।समस्त कोचिंग संस्थान भी बंद हैं। इस वजह से प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों को काफी परेशानी हो रही है।छात्रों की इस समस्या की गम्भीरता को महसूस करते हुए हमने प्रतियोगी छात्रों के हित में यह निर्णय लिया है।डॉ त्रिपाठी ने कहा कि हमारी यह एक छोटी सी विनम्र कोशिश किसी योग्य बेरोजगार को सही समय पर , सही मदद पहुंचा कर उसका भविष्य बदल सकती है।
इस पुनीत कार्य में जनजातीय सरोकारों की दिल्ली से प्रकाशित होने वाली राष्ट्रीय पत्रिका “ककसाड़” तथा समाज सेवी संस्थान संपदा www.sampda.org का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। मदद का यह कारवां आगे भी जारी रहेगा तथा भविष्य में अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बेरोजगारों की मदद के लिए हमारी संस्था द्वारा प्रयास किए जाते रहेंगे।
नोट: 👉छात्र चाहें तो व्हाट्सएप नम्बर पर भी पुस्तक मंगा सकते हैं।राशि का भुगतान करें : Sbi ac No. 32326980276 तथा IFS Code: SBIN0009511 पर, या फिर – 9644254504 पर पेटियम/पे,फोन पर भुगतान के बाद स्क्रीन शॉट अपना पूरा पता के साथ whatsapp करें।
संबंध में हर प्रकार की जानकारी तथा मदद हेतु कृपया इस नंबर पर काल करने की कृपा करें :👉 7999515385