पवित्र महीना सावन में शिव की आराधना जरूरतमन्दों को दूध से बनी रबड़ी वितरित करके किया सतीश यादव ने

सावन का पवित्र महीना शुरू हो गया है,आज प्रथम सोमवार को सभी श्रद्धालु भगवान शिव जी के आराधना स्तुति में लीन रहे।चहुओर भोलेनाथ की जयकारा लग रहा था।पवित्र दिन को समाजसेवी सतीश यादव ने और खास बना दिया छोटे छोटे बच्चों में शिव का रूप देखकर सभी को दूध की रबड़ी प्रसाद स्वरूप वितरित किया।ज्ञात हो कि यादव जी ने भगवान भोलेनाथ को 21 लीटर दूध अर्पित किया है।सामान्यतः देखा जाता है कि दूध की खपत बहुत ज्यादा होती है या यूं कहें व्यर्थ बह जाता है।सतीश यादव जी ने सभी जनों को यह सन्देश दिया है कि भगवान की आराधना भी हो जाये और बचे हुए प्रसाद से दिन दुखियों की सेवा भी।मंदिर के पुजारी का भी कहना है कि भक्त सावन में गरीबों को दूध बांटे जो खरीदने में सक्षम नही है तो भगवान ज्यादा प्रसन्न होंगे।


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles